हिमांशु देव, Bihar News: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जीपीओ गोलंबर के पास स्थित मल्टी मॉडल हब का विस्तार किया जा रहा है. इस हब को अब जी 3 से बढ़ाकर जी 5 कर दिया जाएगा. यहां अभी 32 बस व 225 कार रखने की क्षमता है लेकिन, पांच मंजिला हो जाने के बाद यहां करीब 140 कार की क्षमता बढ़ जायेगी. इस बिल्डिंग का फ्लोर टेस्ट दो महीना पहले ही पूरा हो चुका है और अभी इसका स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार किया जा रहा है.
अभी मिलने वाली सुविधाएं
यह बिहार का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब है, जहां बस, ऑटो, टैक्सी व निजी वाहन पार्किंग की सुविधा एक ही जगह मिलती है. वर्तमान में ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बसें लगती हैं. पहले फ्लोर पर ऑटो की व्यवस्था है और ऊपर दो मंजिलों पर कार पार्किंग हो रही है. हालांकि, पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है. अभी संचालन एजेंसी के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बोर्ड मीटिंग में इसे फाइनल कर शुल्क निर्धारित किया जायेगा.
शुरू होगा रेस्टोरेंट व दुकान
बता दें कि यह हब सीधे पटना जंक्शन से जुड़ा हुआ है. रोजाना करीब 15 हजार यात्री सबवे का इस्तेमाल कर पटना जंक्शन पहुंचते हैं, जबकि सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक लगभग 30 से 35 हजार लोग इसका उपयोग करते हैं. इससे यात्रियों को जाम व भीड़ से राहत मिल रही है. हब परिसर में एटीएम, रेस्टोरेंट व दुकान शुरू करने की भी योजना है. इसके लिए भी टेंडर प्रक्रिया जारी है.
एमएलसीपी में कम हो रही कार पार्किंग
मौर्या लोक के पास बने दो मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) का संचालन हो रहा है. इन पार्किंग स्थलों पर 20 रुपये प्रति घंटे की दर से कार पार्क होती है. हालांकि, लोग अभी यहां ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जबकि, बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी लेवल ऑटो पार्किंग के ऊपरी फ्लोर पर निगम का कचरा वाहन लग रहा है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर केवल ऑटो लग रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आधुनिक साइनेज की होगी व्यवस्था
हाल ही में स्मार्ट सिटी टीम ने 440 मीटर लंबे अंडरग्राउंड सबवे और हब का निरीक्षण किया है. यात्रियों को ट्रेन टाइमिंग, बस-ऑटो स्टैंड और पार्किंग की जानकारी देने के लिए दो वीएमडी (वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले) लगाए जा रहे हैं. एक स्टेशन गोलंबर व दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के पास लगेगा. सबवे के बीच में लगे एस्केलेटर के पास आधुनिक साइनेज व एलइडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर ट्रेन के आगमन-प्रस्थान का समय और प्लेटफॉर्म नंबर जैसी जानकारी मिलेगी. यहां यात्री ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस देख सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो आइए बिहार की इन खूबसूरत वादियों में, नेचुरल ब्यूटी मोह लेगी आपका मन

