19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना के इस इलाके का बदल जाएगा पूरा लुक, खूबसूरती करेगी लोगों को अट्रैक्ट

Bihar News: पटना के लोदीपुर की तरफ वाला इलाका नये लुक में दिखेगा. सिटी सेंटर मॉल वाली सड़क के किनारे पौधे लगाए जायेंगे. इसके साथ ही जितने टूटे-फूटे फुटपाथ हैं, उनकी अच्छे से मरम्मत की जायेगी. लोदीपुर इलाके में निरीक्षण के बाद यह फैसला लिया गया.

Bihar News: पटना के लोदीपुर साइड का इलाका जल्द ही नये रूप में दिखेगा. दरअसल, लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल वाली सड़क के किनारे पौधे लगाये जायेंगे. टूटे-फूटे हुए फुटपाथ की मरम्मत कर उसकी बैरिकेडिंग की जायेगी. ये निर्देश शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त आशीष कुमार, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान और एडीएम नगर व्यवस्था द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद दिये गये.

पौधे लगाकर की जायेगी बैरिकेडिंग

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पौधे लगाने के बाद उसकी बैरिकेडिंग की जायेगी. ट्रैफिक एसपी ने तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और मॉल के सिक्योरिटी गार्ड को साप्ताहिक वन वे नियम को कड़ाई से लागू करने को कहा है. पटना का लोदीपुर इलाका व्यस्ततम इलाकों में से एक है. खासकर सिटी सेंटर मॉल बनने के कारण यहां गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है.

पहले से ही लागू है नियम

मालूम हो कि पहले से ही यह नियम लागू है, जिसमें मॉल से निकलने वाले वाहनों को पुलिस लाइन की ओर डायवर्ट करना था, ताकि जाम न लगे. ये नियम सिर्फ शनिवार और रविवार को शाम चार बजे से लागू होंगे. एसपी ट्रैफिक और एडीएम नगर व्यवस्था ने कहा कि इस रूट पर ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन अधिक हो रहा है. सिटी सेंटर मॉल के पास गोलघर और पुलिस लाइन की ओर से भी नेहरू पथ की ओर गाड़ियां आ रही है.

कई जगहों से अतिक्रमण हटाने का आदेश

साथ ही कई जगहों पर अतिक्रमण भी है. इसे भी हटाने को कहा गया है. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. सड़क किनारे अवैध पार्किंग किये हुए गाड़ियों पर जुर्माना लगाकर उसे जब्त करने का निर्देश ट्रैफिक एसपी ने दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग और नियम को यातायात संचालन के लिए यहां पर पहले से तीन ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और 7 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार की इन 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में विस्तार, दिसंबर तक मिलेगी नॉन स्टॉप सुविधा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel