Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना के जीपीओ पुल पर एक युवक का शव मिला है. शव मिलने से यहां हड़कंप मच गया है. 24 घंटे व्यस्त रहनेवाले शहर के इस पुल पर शव बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इसपर दिन के वक्त वाहनों की काफी आवाजाही रहती है, लेकिन आज अचानक पुल पर एक शव मिलने से लोग दहशत में है. सूचना मिलनेपर जक्कनपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.
मौत का कारण अब तक साफ नहीं
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जीपीओ पुल पर एक लावारिश युवक का शव मिला है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अभी शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. सड़क पर शव और पुलिस की टीम को देख इस रास्ते से होकर गुजर रहे लोग भी चकित रह गए. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. राजधानी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिन भी गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई थीं. हालांकि इस युवक की हत्या हुई है या मौत का कोई और कारण है यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR