Bihar News: राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. उद्योग विभाग, बिहार सरकार और भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के संस्थान टीआरटीसी, पटना की तरफ से निःशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 6 अक्टूबर से शुरू होगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्या होगा खास
मिली जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, पटना में आयोजित किया जाएगा. यह ट्रेनिंग पूरी तरह से निःशुल्क और आवासीय होगा. इस प्रशिक्षण की समय सीमा तीन महीने की होगी. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को रोजाना 8 घंटे की क्लास दी जाएगी. उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था संस्थान की तरफ से किया जाएगा.
इन कोर्स पर मिलेगा प्रशिक्षण
1. सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनसी लेथ
2. सर्टिफिकेट कोर्स ऑन सीएनसी मिलिंग
3. सर्टिफिकेट कोर्स इन टूल एंड डाई मेकिंग
4. एसी और फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स
पात्रता मानदंड
- कोर्स 1 से 3 के लिए: बारहवीं, आईटीआई या डिप्लोमा पास होना अनिवार्य.
- कोर्स 4 के लिए: बारहवीं या आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन ट्रेड) पास होना अनिवार्य.
- आयु सीमा: 18 से 40 साल
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य जानकारी
- चयनित उम्मीदवारों से कॉशन मनी के रूप में 1000 रुपये ली जाएगी. यह राशि प्रशिक्षण पूरी होने पर वापस कर दी जाएगी.
- आधुनिक तकनीक और प्रायोगिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- बिहार के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है.
युवाओं के लिए की गई इस विशेष पहल के तहत राज्य सरकार का उनसे अपील है कि वह इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और कौशल विकास के माध्यम से अपने करियर को नई ऊंचाई दें.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: अब एआई करेगी पटना में इस कार्य की निगरानी, जल्द शुरू होगी यह परियोजना

