22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, UPI फ्रॉड गिरोह के दो ठग गिरफ्तार

Bihar News: चोरी के मोबाइल से सिम निकालकर, यूपीआई आईडी एक्टिवेट कर, लाखों की ठगी—मोतिहारी में साइबर अपराधियों का नया खेल पुलिस ने उजागर कर दिया है.

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में साइबर अपराधियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर थाना क्षेत्र के एक साइबर कैफे से दो शातिर ठग गिरफ्तार किए गए हैं, जो चोरी की बाइक और मोबाइल का इस्तेमाल कर यूपीआई फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे.

लंबे समय से सक्रिय यह गिरोह अब तक दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है. पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ पूरे नेटवर्क की परतें खोल दी हैं, बल्कि शहर के साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है.

कैफे संचालक की सतर्कता से खुला राज

घटना तब उजागर हुई जब नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक साइबर कैफे में चोरी किए गए मोबाइल सिम को एक्टिवेट कर नए यूपीआई आईडी बना रहे हैं. कैफे संचालक ने दोनों की गतिविधि पर शक जताया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर दोनों को मौके से दबोच लिया. गिरफ्तार ठगों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई.

कैसे करते थे ठगी?

जांच में सामने आया कि ये ठग पहले मोबाइल फोन की चोरी या झपट्टा मारकर छीनने की वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद मोबाइल से सिम निकालकर किसी भी साइबर कैफे में पहुंच जाते और गूगल पे या अन्य यूपीआई प्लेटफॉर्म पर नई आईडी बनाकर ठगी शुरू कर देते. इन आईडी के जरिये वे लोगों से ऑनलाइन भुगतान करवाते और तुरंत नकदी निकालकर फरार हो जाते.

सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह के अनुसार, आरोपित ढाका इलाके के रहने वाले हैं और अब तक कई दर्जन मामलों में लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं.

बैंक खाते फ्रीज, साइबर पुलिस सक्रिय

जांच के दौरान डीआईओयू की टीम और साइबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों के बैंक खातों की पड़ताल की. इसमें लाखों रुपये की लेनदेन का खुलासा हुआ. फिलहाल इन खातों को फ्रीज कर दिया गया है ताकि आगे की ठगी को रोका जा सके.

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था. चोरी के मोबाइल और बाइक इनके ठगी नेटवर्क का अहम हिस्सा थे.

आपराधिक इतिहास भी खंगाला

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की. इसमें सामने आया कि दोनों पहले से कई मामलों में शामिल रहे हैं. ठगी के लिए ये लगातार तरीके बदलते रहते थे, जिससे पुलिस को पकड़ना मुश्किल हो जाता था. हालांकि इस बार साइबर कैफे संचालक की चौकसी ने उनकी चाल पर रोक लगा दी.

बढ़ती साइबर ठगी और सतर्कता की अपील

बिहार समेत देशभर में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. खासकर यूपीआई फ्रॉड आम लोगों की जेब पर सीधा असर डाल रहा है. पुलिस का मानना है कि ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए जनता की सतर्कता बेहद जरूरी है.

नगर थाना पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई हो सके.

Also read: Patna Metro: पटना मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सेवा, 20 मिनट में पूरा होगा एक फेरा

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel