11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आज बड़ा एक्शन! इस जिले के 10 जगहों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, यहां देखें लिस्ट

Bihar News: दुर्गा पूजा और छठ के मद्देनज़र शहर को जाम और अव्यवस्था से बचाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. 10 जगहों पर एक साथ कार्रवाई होगी.

Bihar News: दुर्गा पूजा और छठ के मौके पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार से एक साथ 10 जगहों पर अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित सीओ, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

प्रशासन ने वरीय पदाधिकारी को तैनात रहने का दिया है आदेश

प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट, वरीय पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है. एसडीओ ने कहा कि अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक लगातार जारी रहेगा. अगर हटाए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया है ये जिम्मा

अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्षों को मौके पर स्वयं मौजूद रहने, लाठी पार्टी और पुलिस बल के साथ तैनात रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही, अतिक्रमणकारियों को पहले से माइकिंग कर सूचना देने की भी व्यवस्था की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस को भी सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का जिम्मा सौंपा गया है.

पिछले अभियानों पर सवाल

त्योहारों के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अक्सर की जाती है, लेकिन बाद में अधिकारी इसे भूल जाते हैं. सावन में भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था, जो खानापूरी तक ही सिमट गया. लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नतीजे लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रह पाए.

इन जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण

  • अहियापुर से जीरोमाइल होते हुए अखाड़ाघाट पुल
  • सिकंदरपुर से सरैयागंज टावर
  • स्टेशन रोड
  • मोतीझील
  • कलमबाग चौक
  • अघोरिया बाजार
  • आरडीएस चौक
  • एमडीडीएम कॉलेज

Also Read: बिहार के पूर्णिया से दिल्ली के लिए जल्द उड़ान भरेंगी फ्लाइटें, डायरेक्टर ने बताया कब होगी शुरुआत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel