Bihar News: दुर्गा पूजा और छठ के मौके पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार से एक साथ 10 जगहों पर अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संबंधित सीओ, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
प्रशासन ने वरीय पदाधिकारी को तैनात रहने का दिया है आदेश
प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट, वरीय पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है. एसडीओ ने कहा कि अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक लगातार जारी रहेगा. अगर हटाए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया है ये जिम्मा
अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्षों को मौके पर स्वयं मौजूद रहने, लाठी पार्टी और पुलिस बल के साथ तैनात रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही, अतिक्रमणकारियों को पहले से माइकिंग कर सूचना देने की भी व्यवस्था की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस को भी सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का जिम्मा सौंपा गया है.
पिछले अभियानों पर सवाल
त्योहारों के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अक्सर की जाती है, लेकिन बाद में अधिकारी इसे भूल जाते हैं. सावन में भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था, जो खानापूरी तक ही सिमट गया. लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नतीजे लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रह पाए.
इन जगहों से हटाया जाएगा अतिक्रमण
- अहियापुर से जीरोमाइल होते हुए अखाड़ाघाट पुल
- सिकंदरपुर से सरैयागंज टावर
- स्टेशन रोड
- मोतीझील
- कलमबाग चौक
- अघोरिया बाजार
- आरडीएस चौक
- एमडीडीएम कॉलेज
Also Read: बिहार के पूर्णिया से दिल्ली के लिए जल्द उड़ान भरेंगी फ्लाइटें, डायरेक्टर ने बताया कब होगी शुरुआत

