21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पहले दो बच्चों को नदी में फेंका, फिर महिला ने खुद भी लगाई छलांग

Bihar News: पटना में आर्थिक तंगी और पागल पति से परेशान एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. इस घटना में महिला और उसकी बेटी तो डूब गई, जबकि एक युवक ने महिला के बेटे को नदी से निकालकर बचा लिया.

Bihar News: पटना में आर्थिक तंगी और पागल पति से परेशान एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. इस घटना में महिला और उसकी बेटी तो डूब गई, जबकि एक युवक ने महिला के बेटे को नदी से निकालकर बचा लिया. घटना मोकामा टाल क्षेत्र के चकसम्या ग्रामीण पुल की है. मृतक महिला की पहचान सम्यागढ़ गांव निवासी के रूप में हुई है.

पहले बेटे फिर बेटी को नदी में फेंका

जानकारी मिली है कि शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे कुंदन महतो की पत्नी मनीषा देवी (40 वर्ष) अपने दो बच्चों, मिस्टी कुमारी (7 वर्ष) और कार्तिक कुमार (4 वर्ष) के साथ घर से निकल गई. ई-रिक्शा पर बैठकर वह थोड़ी दूर चकसम्या पुल पर पहुंचकर बच्चों समेत महिला उतर गई. महिला एक झोला कपड़ा भी साथ लाई थी. पुल पर पहुंचकर मनीषा ने झोला को रख दिया और बेटे कार्तिक को गोद में लेकर बाड़ी नदी में फेंक दिया. इसके बाद महिला ने पुत्री को भी पकड़कर नदी में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महिला की तलाश जारी

इस पूरी घटना को देख रहा एक युवक भी नदी में कूद पड़ा और महिला के बेटे कार्तिक को सुरक्षित बचा लिया. घटनास्थल से एक झोला कपड़ा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. घटना की खबर पाकर मौके पर सम्यागढ़ थाने की पुलिस पहुंची. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. स्थानीय गोताखोरों की टीम ने बेटी मिस्टी कुमारी के शव को बरामद कर लिया है. जबकि महिला की तलाश जारी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: पिता ने नहीं दिया आईफोन, तो बिहार में नाराज बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel