27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम पेंशन योजना से मार्च तक जुड़ेंगे 10 लाख असंगठित कामगार, कोरोना और बिहार चुनाव के कारण पेंशन योजना पर लग गया था ब्रेक

कोरोना काल और बिहार चुनाव के कारण असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को पीएम मानधन पेंशन योजना से जोड़ने की प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. लेकिन अब श्रम संसाधन विभाग ने दोबारा से तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. योजना के तहत बिहार में पिछले साल की तुलना में इस साल एक चौथाई कम मजदूर निबंधन हुआ हैं.

कोरोना काल और बिहार चुनाव के कारण असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को पीएम मानधन पेंशन योजना से जोड़ने की प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. लेकिन अब श्रम संसाधन विभाग ने दोबारा से तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. योजना के तहत बिहार में पिछले साल की तुलना में इस साल एक चौथाई कम मजदूर निबंधन हुआ हैं.

मार्च तक 10 लाख मजदूरों को रोजाना से जोड़ने का लक्ष्य

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल औसतन हर महीने 6000 से अधिक मजदूरों ने निबंधन कराया था. वहीं इस वित्तीय वर्ष में यह गति मात्र 1600 से थोड़ी अधिक है. इसलिए विभाग ने मार्च तक 10 लाख मजदूरों को रोजाना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. योजना के तहत बिहार में लगभग दो करोड़ लोगों के होने का आकलन किया गया था.

विभिन्न राज्यों में हुए निबंधन

हरियाणा 802327

उत्तर प्रदेश 611346

महाराष्ट्र 586966

गुजरात 368341

छत्तीसगढ़ 207910

बिहार 191279

ओड़िशा 162233

झारखंड 128875

Also Read: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा संचालन में पारदर्शिता की कमी, जानें हाइकोर्ट ने क्या दिए निर्देश
बिहार में निबंधन की रफ्तार

31 जुलाई : 185742

31 अगस्त : 187342

30 सितंबर : 189604

30 अक्तूबर : 190914

30 नवंबर : 191279

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें