27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: नए साल में बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, इन छह एनएच और पुल का होगा उद्घाटन

Bihar में पांच एनएच और गंगा नदी पर सिमरिया पुल साल 2023 में बनकर तैयार हो जायेगा. इन पर आवागमन शुरू होने से 15 जिले के लोगों को सीधा लाभ होगा. उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुविधा बढ़ेगी.

Bihar में पांच एनएच और गंगा नदी पर सिमरिया पुल साल 2023 में बनकर तैयार हो जायेगा. इन पर आवागमन शुरू होने से 15 जिले के लोगों को सीधा लाभ होगा. उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुविधा बढ़ेगी.

पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क

पटना-गया-डोभी एनएच-83 फोरलेन सड़क का निर्माण हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जून 2023 तक पूरा होने की संभावना है. करीब 127 किमी की लंबाई में 2013 में इसका काम करीब 2264.94 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शुरू हुआ था. काम में देरी से नवंबर-दिसंबर 2020 में फिर से लागत का आकलन किया गया. इसकी लागत 5519.90 करोड़ रुपये मंजूर की गयी. इस सड़क के बनने से इसकी कनेक्टिविटी डोभी में जीटी रोड से हो जायेगी. इसके बाद पटना से सीधे कोलकाता या दिल्ली जाने में सुविधा हो सकेगी.

पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल एनएच-28ए

पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल एनएच-28ए पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन सड़क का निर्माण करीब 69 किमी की लंबाई में करीब 333 करोड़ की लागत से मार्च 2023 में पूरा होने की संभावना है. इस सड़क का निर्माण अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ था और करीब 90 फीसदी काम हो चुका है. इस सड़क के बनने से नेपाल बॉर्डर से उत्तर बिहार की बेहतर कनेक्टिविटी होगी.

नरेनपुर-पूर्णिया एनएच-131ए

नरेनपुर-पूर्णिया एनएच-131ए फोरलेन का करीब 49 किमी लंबाई में करीब 1905 करोड़ रुपये की लागत से जून 2023 तक निर्माण पूरा होने की संभावना है. इस रोड का निर्माण मार्च 2021 में शुरू हुआ था. इस सड़क के बनने से पूर्णिया से नरेनपुर होते हुए लोग झारखंड जाएंगे. साथ ही झारखंड से आने वाले पूर्णिया होते हुए पश्चिम बंगाल जा सकेंगे. खास बात यह है कि रोड बनने के बाद सीमांचल में विकास की नई राह खुलेगी. साथ ही गुलाबबाग मंडी का भी व्यापारिक विस्तार होगा.

छपरा-हाजीपुर एनएच-19

छपरा-हाजीपुर एनएच-19 फोरलेन और टू लेन करीब 66.74 किमी लंबाई में 10 साल की देरी से दिसंबर 2023 तक निर्माण पूरा होगा. फिलहाल 49.42 किमी लंबाई में सड़क बनने के बाद तकनीकी अड़चनों की वजह से इसका काम रुक गया था. अब समस्याओं का समाधान कर ठेकेदार को फिर से सड़क बनाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इस सड़क का निर्माण 27 जनवरी 2011 को शुरू हुआ था और इसे 24 जुलाई 2013 को इसे बनाने की समय सीमा तय हुई थी. इसकी शुरुआती लागत करीब 387 करोड़ रुपये थी. अब यह करीब 640 करोड़ रुपये हो चुकी है. इस सड़क के बन जाने से छपरा से हाजीपुर होकर पटना आने और वापस जाने वालों को समय की बचत होगी. साथ ही छपरा-आरा सड़क पुल और सोनपुर-दीघा पुलों से आवागमन शुरू होने के बाद इस छपरा-हाजीपुर की आवश्यकता और बढ़ गई है. इसके साथ ही शेरपुर से दिघवारा तक गंगा पुल के बन जाने से इस सड़क का महत्व और बढ़ेगा.

सिमरिया में गंगा नदी पर सिक्सलेन सड़क और दो लेन रेल पुल

बेगूसराय जिले के सिमरिया में राजेंद्र पुल के समानांतर नया सिक्सलेन सड़क और डबल लाइन रेल पुल 2023 में बनकर तैयार होने की संभावना है. इसका निर्माण 2018 से करीब 1137 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. करीब 1.865 किलोमीटर लंबे इस पुल के दोनों ओर औंटा व सिमरिया साइड में एप्रोच रोड मिलाकर कुल 8.15 किलोमीटर लंबाई में पुल का निर्माण होगा. डबल रेल ट्रैक वाले उक्त पुल की लंबाई 1.86 किलोमीटर है, इसके निर्माण में करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस पुल के बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिवटी बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें