बिहार में इन दिनों नक्सलियों की धरपकड़ तेज हो गयी है. आए दिन उन नक्सलियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है जो पिछले कई साल से फरार चल रहे हैं और बड़ी नक्सल घटनाओं के आरोपी हैं. मुंगेर और लखीसराय के मोस्ट वांटेड नक्सली कैला कोड़ा को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर गिरफ्तार किया है. वहीं एक हार्डकोर नक्सली रविंद्र कुमार उर्फ डॉक्टर को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया जो खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को उड़ाने का आरोपी है.
मुंगेर में धराया कुख्यात कैला कोड़ा
मुंगेर में एसटीएफ और लड़ैयाटांड पुलिस ने रविवार को लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के पैसरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मोस्ट वांटेड नक्सली कैला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. लड़ैयाटांड थाने में आर्म्स एक्ट एवं यूपीए एक्ट के मामले उसके ऊपर दर्ज हैं. पुलिस को सूचना मिली कि वो अपने घर आकर छिपा है जिसके बाद छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ: Bihar Monsoon: पछुआ ने बंगाल बॉर्डर पर मानसून को रोका, बिहार आने में अब लग सकता है वक्त
जहानाबाद से हार्डकोर नक्सली डॉक्टर गिरफ्तार
इधर, जहानाबाद जिले से हार्डकोर नक्सली रविंद्र कुमार उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. नवादा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. रविंद्र 2016 में निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को बम से उड़ाने के मामले में आरोपी था और उसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इस विस्फोट मामले में यह दूसरी गिरफ्तार है. आरोपी रविंद्र कई साल से फरार चल रहा था. पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद विशेष अभियान के दौरान वो जहानाबाद से गिरफ्तार हुआ.
गया में धराए 11 साल से फरार चल रहे दो दुर्दांत नक्सली
हाल में ही गया के डुमरिया प्रखंड से दो कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा गया. 11 साल से फरार चल रहे नक्सली अर्जुन यादव और नगीना कुमार को एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा. 2015 में डुमरिया के ठकठकवा गांव में नक्सलियों ने जीप को बारूदी सुरंग में विस्फोट करके उड़ा दिया था. कई सुरक्षाकर्मी इस हमले में जख्मी हुए थे. ये दोनों नक्सली भी इस हमले में आरोपित थे. ऐसे कई नक्सलियों को लगातार पुलिस पकड़ रही है.
लखीसराय से दो कुख्यात नक्सली धराए
लखीसराय जिले में एसटीएफ ने हाल में दो कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा था. कई साल से फरार चल रहे मंटू सदा और पासवान को अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था. 2019 में हुए चानन थाना क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड में भी पासवान आरोपी था. हत्या, हथियार लूट और विस्फोटक अधिनियम के तहत उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे. वहीं जमुई जिला के वांछित नक्सली मंटू सदा को भी पकड़ा था जो फरार चल रहा था.