Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है और अगले 7 दिनों तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 जुलाई को राज्य के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई को राज्य के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 11 और 12 जुलाई को पूरे राज्य में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है.

पटना सहित कई जिलों में अलर्ट, 10 अगस्त तक बारिश की संभावना
राजधानी पटना में तेज धूप के बाद एक बार फिर बारिश की वापसी तय मानी जा रही है. मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक पटना में बारिश की चेतावनी दी है. वहीं सुपौल, सहरसा, बेतिया सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में बुधवार को बारिश या बादल छाए रहने की स्थिति रही.
24 घंटे में सीवान में सबसे अधिक बारिश
बीते 24 घंटे में बिहार के कई हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश सीवान में 90.4 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा मधुबनी और पूर्वी चंपारण में 75.6 मिमी, नालंदा में 74.8 मिमी, कटिहार में 71.4 मिमी और पूर्णिया में 67.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
गंगा और सोन नदी उफान पर, कई गांव जलमग्न
राज्य में भारी बारिश का असर नदियों पर भी साफ नजर आने लगा है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पटना में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. पटना सिटी के भद्रघाट और महावीर घाट पर सर्विस लेन तक गंगा का पानी घुस आया है. कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
ट्रफ लाइन बनी वजह, मानसून अब होगा सक्रिय
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि छपरा और वाल्मीकि नगर के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है, साथ ही उत्तर-पूर्व बिहार से भी एक अन्य ट्रफ गुजर रहा है. इस सिस्टम के कारण पूरे राज्य में अगले 7 दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है.
अब तक 26% कम बारिश, अगस्त से उम्मीद
अब तक बिहार में सामान्य से 26% कम बारिश हुई है. जहां 545 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहां मात्र 403.1 मिमी दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मानसून सीजन का आधा हिस्सा अभी शेष है और अगस्त में उन क्षेत्रों में बारिश की भरपाई हो सकती है जहां अब तक बारिश कम हुई है.
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें बाढ़ की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड में हैं. नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

