29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए जारी किए 61.24 करोड़, 16.75 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे इतने पैसे

बिहार के विभिन्न स्कूलों के उन बच्चों को यह छात्रवृत्तियां दी जाती है, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये या उससे काम हो. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं में कुल 174 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं

बिहार के राजकीय, राजकीयकृत, सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय सहित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों एवं छात्राओं की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा 61.24 करोड़ की राशि जारी कर दी गयी है. यह राशि शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी की है. ये छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को दी जायेगी, जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक है.

छात्रवृत्ति योजनाओं में कुल 174 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं

बिहार के विभिन्न स्कूलों के उन बच्चों को यह छात्रवृत्तियां दी जाती है, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये या उससे काम हो. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं में कुल 174 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्राथमिक निदेशालय वर्ग वार निर्धारित दर से पात्र लाभुकों को भुगतान डीबीटी के जरिये करेगा.

कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा स्कॉलरशिप

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कक्षा एक से चार तक के प्रति लाभुक को 600 रुपये, पांच से छह वर्ग के बच्चों को 1200 रुपये और वर्ग सात से आठ तक के छात्र-छात्राओं को 1800 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाना है. शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि इस मद की राशि को किसी दूसरे मद में खर्च नहीं किया जा सकता है.

Also Read: Bihar Scholarship: बिहार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही छात्रवृति, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

खर्च के बाद दिया जाएगा उपयोगिता का प्रमाण पत्र

शिक्षा विभाग को इस खर्च के उपयोगिता का प्रमाण पत्र खर्च के तत्काल बाद दिया जायेगा. छात्रवृति योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना को दी गयी है. राशि जारी करने की सूचना सभी जिलों को भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें