21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब, इन जगहों पर बढ़ रही परेशानी

Bihar Flood: बिहार के भागलपुर जिले के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. गंगा नदी खतरे के लाल निशान के बेहद करीब पहुंच गई है. जिसके कारण बूढ़ानाथ, दीपनगर, मानिक सरकार घाट, किलाघाट और टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के आस-पास स्थिति गंभीर होती जा रही.

Bihar Flood: बिहार में पिछले दिनों मानसून की गतिविधि कम होने के कारण नदियों का जलस्तर सामान्य हुआ. लेकिन, भागलपुर में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान के बेहद करीब पहुंच गया है, जिससे कई हिस्सों में लोगों की चिंता बढ़ गई है.

भागलपुर में गंगा का जलस्तर

जल संसाधन विभाग की माने तो, शनिवार शाम पांच बजे जलस्तर 33.62 मीटर रहा. जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से मात्र 6 सेंटीमीटर दूर था. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी का पानी 15 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ा. दूसरी तरफ जिले के सुल्तानगंज में जलस्तर खतरे के निशान 34.50 मीटर से 92 सेमी ऊपर 35.42 मीटर रहा. जबकि कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान 31.09 मीटर से 91 सेंटीमीटर ऊपर 32 सेमी रहा

निचले इलाकों में बढ़ी परेशानी

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में निचले इलाकों में परेशानी बढ़ गई है. कई इलाकों जैसे कि बूढ़ानाथ, दीपनगर, मानिक सरकार घाट, किलाघाट और टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के आस-पास खतरा बढ़ गया है. तटीय इलाके के कई घरों के आस-पास पानी लग गया है. लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है.

तटीय इलाकों में कटाव थमा

हालांकि, जिले के सबौर प्रखंड में करीब दो दिनों से गंगा का कटाव ठहरा हुआ है. लेकिन जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कहलगांव में गंगा का जलस्तर फिर अपने रौद्र रूप में इस्माईलपुर-बिंदटोली के तटबंध के किनारे दिखने लगा है. संभावना जताई जा रही है कि इस इलाके में अच्छी-खासी बारिश हुई और नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो परेशानी ज्यादा बढ़ जायेगी. कई इलाकों में कटाव शुरू होगा और पूरी तरह जलमग्न हो जायेंगे.

अधिकारी कर रहे निगरानी

अधिकारियों की माने तो, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद दबाव है लेकिन लगातार निगरानी की जा रही है. कहीं भी किसी भी वक्त खतरा बढ़ सकता है. इसको देखते हुए विभाग द्वारा 24 घंटे निगरानी के लिए अलग-अलग स्तर पर टीम बनाई गई है.

Also Read: Bihar Land Registry: पटना की जमीन खरीदने में लोग दिखा रहे दिलचस्पी, 4 महीने में 464 करोड़ का मिला राजस्व

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel