Zen Z Post Office, सुबोध कुमार नंदन: भारतीय डाक विभाग ने डाक सेवाओं को युवाओं की जरूरतों और उनकी डिजिटल आदतों के अनुरूप ढालने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. इसी पहल के तहत आइआइटी बिहटा में गुरुवार को बिहार का पहला जेन जी पोस्ट ऑफिस शुरू किया गया. यह आधुनिक पोस्ट ऑफिस आइआइटी परिसर के लगभग 2400 छात्रों और स्टाफ के लिए सिर्फ एक सुविधा केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है, जहां डाक सेवाओं का भविष्य आकार ले रहा है. रोशनी, डिजाइन, डिजिटल स्क्रीन, स्मार्ट काउंटर और तेज सेवा जेन जी मॉडल हर मोर्चे पर पारंपरिक डाकघर से अलग और आकर्षक है.
पोस्टल सिस्टम को मिलेगी नयी दिशा
जेन जी पोस्ट ऑफिस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है छात्रों की भागीदारी. आइआइटी बिहटा के छात्रों को इस पहल में ब्रांड एंबेसडर, डिजाइन को-प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया पार्टनर बनाया गया है. यानी पोस्ट ऑफिस अब सिर्फ सेवा केंद्र नहीं, बल्कि छात्रों की कल्पनाओं और तकनीकी सुझावों से तैयार एक आधुनिक क्रिएटिव स्पेस है.
संचार मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न सिर्फ डाक विभाग की सोच को आधुनिक बनाती है, बल्कि छात्रों को भी राष्ट्रीय सेवा ढांचे से जोड़ती है. मंत्रालय का दावा है कि युवा मन और सरकारी तंत्र की ऐसी साझेदारी पोस्टल सिस्टम को नयी दिशा देने वाली है.
देशभर के 46 परिसरों में बदलेगी तस्वीर
डाक विभाग ने बताया कि 15 दिसंबर तक देश के 46 शैक्षणिक परिसरों में मौजूद पोस्ट ऑफिसों को इसी जेन जी मॉडल में बदला जायेगा. लक्ष्य यह है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली नई पीढ़ी जो हर काम स्मार्टफोन से करती है उसे पोस्टल सेवाएं उसी गति, सुविधा और डिजाइन के साथ उपलब्ध हों जिनकी वह आदी हैं.
अब बारी भागलपुर की
बिहार में आइआइटी बिहटा के बाद दूसरा जेन जी पोस्ट ऑफिस भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय परिसर में 15 दिसंबर को खुलने जा रहा है. विभाग को उम्मीद है कि यह मॉडल छात्रों को न सिर्फ पोस्टल सेवाओं के करीब लायेगा, बल्कि युवा ऊर्जा और नये विचारों से डाक तंत्र को नई ऊंचाइयां भी मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें: ‘मेरा नाम सम्राट चौधरी है, बुलडोजर बाबा नहीं’, जानिए बिहार के डिप्टी सीएम ने क्यों कही ये बात
अपग्रेड किया गया
इस पहल के जरिए डाकघर को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है. जिससे युवा आकर्षित हों. जेन-जी डाकघरों में वाई-फाई सुविधा, कॉफी शाॅप जैसी व्यवस्था और आधुनिक इंटीरियर शामिल किया गया है. डाकघर अगर छात्रों के पास पहुंचेगा तो वे इसकी सेवाओं को बेहतर समझ सकेंगे.
जेन-जी को इंटर्नशिप के अवसर भी दिए जायेंगे और डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी. जेन-जी डाकघर शुरू करने का उद्देश्य डाकघर और उसकी सेवाओं को युवाओं के लिए सहज और आकर्षक बनाना है.

