Bihar Election 2025: पटना. बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की प्रत्याशियों के सभी 101 उम्मीदवारों की सूची घोषित हो चुकी है. पार्टी ने एक तरफ जहां बड़े-बड़े चेहरे को बेटिकट किया है, तो वहीं कई चर्चित नये चेहरों को भी जगह दी है. पार्टी की ओर से घोषित 101 उम्मीदवारों की सूची में 13 महिलाएं हैं, जबकि एक भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया गया है. वैसे पार्टी ने सामाजिक समीकरण साधने की भी पूरी कोशिश की है. भाजपा ने राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और वैश्य वर्ग पर अपना राजनीतिक दांव लगाया है, जबकि यादव समुदाय के कई नेताओं के टिकट इस बार कट गए हैं.
सोशल इंजीनियरिंग पर जोर
भाजपा की ओर से जारी 101 उम्मीदवारों की सूची में करीब आधे अगड़े हैं और आधे पिछड़े. बीजेपी से कुल 21 राजपूत, 16 भूमिहार और 11 ब्राह्मण को अपना उम्मीदवार बनाया है.
16 विधायकों का कटा टिकट
पार्टी ने 16 विधायकों के टिकट काटे हैं. दो पूर्व सांसादों को भी चुनाव में उतारा गया है. इनमें दानापुर से रामकृपाल यादव और सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू हैं. भाजपा ने चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. चर्चित चेहरे में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र को बक्सर से पार्टी ने उतारा है. कई राजनीतिक परिवार से जुड़े लोगों को मौका दिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के पुत्र त्रिविक्रम सिंह, विधायक स्वर्णा सिंह के पति सुजीत सिंह और पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को टिकट मिला है.

