Table of Contents
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के लोग राजद और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे. “आपका ये बेटा छठी मईया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है” और “जो लोग नामदार हैं, वो इस कामदार को गालियां दे रहे हैं” पीएम मोदी ने छठी मैया का अपमान का बदला लेने के लिए जनता से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की. आइए जानते है पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा का लिया नाम
पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के लोगों को विदेश में घूमने की फुर्सत है, लेकिन 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बना, वहां जाने की फुर्सत इनके पास नहीं है. ये लोग आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते है. आपको मैं गर्व से कह सकता हूं कि छपरा की एक बेटी स्वाति मिश्रा जी के भजन से दुनिया गूंज उठी है. राम आएंगे… “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे” कितने सुंदर बोल है. इस गीत में छपरा की मिट्टी की मिठास और यहां की संस्कृति झलकती है.
छठ का अपमान करने वालों को नहीं भूलेगा बिहार
मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये बेटा छठी मैया की जय-जयकार कराने में लगा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान करने में जुटे हैं. क्या ऐसा अपमान, बिहार की मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं. क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी. मैं जानता हूं कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार की जनता नहीं भूलेगी.
पीएम मोदी ने किया लीची, मगही पान और मखाना का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है. मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली होती है. बिहार की पहचान लीची, मगही पान, मखाना से है. हम महिला सशक्तिकरण के लिए खड़े हैं. हमने घर दिया तो पेपर बहनों के नाम पर दिए. 1 करोड़ 20 लाख बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे गए. इन पैसों से बहनें अपना व्यवसाय शुरू कर रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कांग्रेस-राजद का रिश्ता तेल-पानी की तरह: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस का रिश्ता तेल पानी की तरह है. RJD के लोग कांग्रेस के लोगों को नीचे धकेलने का काम कर रहे हैं. महागठबंधन के लोगों ने कल दिखाने की बहुत कोशिश की, कि कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन सभी को पता है की क्या चल रहा है. इन्हें जो चीज एक साथ लाई है वो है सत्ता. ये सत्ता में आकर बिहार को लूटना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर RJD-कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते हैं. साथियों बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग चाहिए. उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज चाहिए. जिन्होंने रेल को लूटा वो बिहार में कनेक्टिविटी क्या बढ़ाएंगे, जो लोग भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए वो कानून का राज ला सकते हैं क्या? बिहार ने कांग्रेस-RJD का कुशासन देखा है. RJD और कांग्रेस वालों की पहचान सिर्फ 5 चीजों से है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसाशन, करप्शन ये जंगल राज की पहचान है.
पीएम मोदी ने RJD-कांग्रेस को बताया दलित विरोधी
पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस कभी दलितों को सम्मान नहीं दिलवा सकते हैं. ये बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते हैं. हमने डिजिटल पेमेंट के नाम पर एप का नाम भीम एप रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है. ये दोनों करोड़ों के घोटालों में जमानत पर हैं. इन दोनों ने मोदी को भर-भर के गालियां दीं. मुझे गाली दिए बिना उनका खाना नहीं पचता है.
पीएम मोदी ने गोलू अपहरण कांड का किया जिक्र
पीएम मोदी ने गोलू अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज में गाड़ियों के शोरूम लूट लिए जाते थे. गोलू अपहरण कांड तो आपने सुना होगा. किडनैपिंग के बाद छोटे से बच्चे के टुकड़े कर दिए गए थे. RJD कांग्रेस के राज में ये अपहरण हुआ था, इनके राज में 35 से 40 हजार अपहरण हुए. रोते-बिलखते मां बाप से RJD को कोई फर्क नहीं पड़ता था.
पीएम मोदी ने जंगलराज का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के लोगों को राज्य में नहीं घुसने देंगे. उस वक्त मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी मौजूद थी, जो आजकल संसद में बैठती हैं. उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. ये बिहार और बिहारियों के अपमान का सबसे बड़ा प्रमाण है. पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र करते हुए बताया कि दो दशक पहले लोगों में डर व दहशत का माहौल था. आज एनडीए की सरकार में लोग खुशहाल हैं.
पीएम ने मढ़ौरा चीनी मिल का किया जिक्र
पीएम मोदी ने मढ़ौरा चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि जंगल राज के दौरान ही चीनी मिल बंद हो गई. वहां बनने वाली मॉर्टन चॉकलेट पूरे देश में प्रसिद्ध थी, लेकिन आरजेडी और उनके सहयोगियों के कारण ही कल कारखाने बंद हो गए. एनडीए सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है, जल्द ही मढ़ौरा की औद्योगिक पहचान फिर से लौटेगी.

