Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. विधानसभा चुनाव की तारीखें तय हो गयी हैं. 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. वहीं, 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने तिथि की घोषणा के साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया है. शुक्रवार से पहले चरण के 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बता दें, बिहार में बनी नयी नवेली पार्टी जनसुराज ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रत्याशियों के नाम को लेकर एनडीए और महागठबंधन में पेंच अब भी फंसा हुआ है. बैठकों का दौर जारी है. बीते दिन केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पहुंचे, जहां सीट शेयरिंग को लेकर दोनों की लंबी बातचीत हुई. वहीं, महागठबंधन की तरफ से आज या कल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है.
तेजस्वी के नौकरी वाले दावे पर मांझी का तंज
बीते दिनों तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी सरकार आती है तो वे हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. अब इस घोषणा को लेकर एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि लालू परिवार की सत्ता पाने की बेताबी देखकर तो लगता है, अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ये कह देंगे कि अगर राजद की सरकार बनी तो हर परिवार को चांद और मंगल पर चार कट्ठे का फार्म हाउस दिया जाएगा. उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा – “गदहा चाहे जितना भी कोशिश कर ले, उसके सिर पर सींग नहीं निकल सकता। बूझे…”
बिहार चुनाव से संबंधित पल-पल का अपडेट नीचे दिये गये हैं…

