Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तारीखें तय हो चुकी हैं. इसके पहले बिहार के दो प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल मची हुई है. एक तरफ महागठबंधन में कांग्रेस और वीआईपी के बीच बात नहीं बन पा रही है, तो दूसरी तरफ एनडीए में चिराग और उपेंद्र कुशवाहा अपनी मांगों पर अड़े हैं. बीते दिन यानी शनिवार को चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी थी. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा भी गृहमंत्री शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. बीजेपी ने भी कोर कमेटी की बैठक बुलायी थी. आज यानी रविवार का दिन बेहद खास होने वाला है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आज शाम तक बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव
दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों पर अब उन्होंने खुद विराम लगा दिया है. पवन सिंह ने अपने भोजपुरी समाज को स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नहीं जॉइन किया था. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद को पार्टी (बीजेपी) का सच्चा सिपाही बताया.पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”
बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी अपडेट्स नीचे दिये गये हैं…

