16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: खेसारी लाल ने छपरा को बनाया हॉट सीट, राखी गुप्ता ने बढ़ायी बीजेपी की टेंशन

Bihar Election 2025: छपरा विधानसभा सीट इस बार चर्चा के केंद्र में है. राजद ने भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. उनकी इंट्री के बाद छपरा को अब हॉट सीट माना जा रहा है. भाजपा ने इस सीट से छोटी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मैदान में है. खेसारी के मैदान में उतरने से चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. अब मुकाबला बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है.

Bihar Election 2025: प्रभात किरण हिमांशु. छपरा शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक और भगवान बाजार चौक पर रविवार को अक्सर कम भीड़ दिखती है, लेकिन चुनावी मौसम में फिलहाल हर चौक-चौराहे गुलजार हैं. रविवार को दहियावां, मोहननगर, नयी बाजार, सोनारपट्टी जैसे मुहल्लों के लोग रोजाना की तरह सुबह की सैर के बाद चौराहों पर इकट्ठा थे. लोगों का कहना था कि इस बार छपरा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. कोई भी सीधे तौर पर अपनी पसंद बताने से बच रहा था, लेकिन बुजुर्ग रामबाबू साह ने बेबाक अंदाज में कहा कि खेसारी लाल यादव के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है. कई लोग यह कहते सुने गये कि अंतिम समय में कई मुहल्लों के वोटरों का रुख बदल जायेगा.

खेसारी लाल यादव के प्रचार-प्रसार में जुट रही भारी भीड़

दो दिन पहले इनई व रिविलगंज में भाजपा की बागी और पूर्व मेयर राखी गुप्ता के रोड शो की भी खूब चर्चा थी. 22 वर्षीय युवक राहुल का कहना था कि बागी उम्मीदवारों के कारण एनडीए का वोट बंट सकता है. तभी दहियावां के शेखर बोले कि खेसारी लाल यादव के प्रचार में भारी भीड़ जुट रही है. इस बार वोटरों का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. थाना चौक से दूध लेकर लौट रहे राकेश कुमार भी चर्चा में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि छपरा का शहरी क्षेत्र हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है, ऐसे में कैडर वोटों का बिखराव नहीं होगा और एनडीए की जीत तय है. थाना चौक के सैलून में काम करने वाले रामबाबू दूर से यह बहस सुन रहे थे. उन्होंने हंसते हुए कहा, बरसात में छपरा डूब जा रहल बा, जे पानी निकाले के इंतजाम करी ओकरे में वोट दियाई.

बीते दो दशक से वैश्य मतदाता बन रहे निर्णायक

छपरा विधानसभा क्षेत्र में दो दशक पहले तक यादव-मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभाते थे. लेकिन अब यहां वैश्य मतदाता चुनावी समीकरण तय करते हैं. शहरी क्षेत्र में वैश्य मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. पिछले तीन चुनावों में भाजपा को इन्हीं मतदाताओं का सीधा लाभ मिला है. कुल मतदाताओं में करीब 35 फीसदी यादव और मुस्लिम वोटर हैं, जबकि 30 फीसदी वैश्य मतदाता पिछले दो चुनावों से एकतरफा वोट कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार भी सभी की नजरें इस वर्ग पर टिकी हैं.

ड्रेनेज बना छपरा का सबसे बड़ा मुद्दा

लचर ड्रेनेज सिस्टम इस समय छपरा का सबसे बड़ा मुद्दा है. बीते एक माह में दो बार हुई मूसलाधार बारिश के दौरान पूरा शहर डूब गया था. पिछले एक दशक से ड्रेनेज सिस्टम की लाइफलाइन कहे जाने वाले खनुआ नाले का मेंटेनेंस चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. लगभग सभी मुहल्ले बरसात में जलमग्न हो जाते हैं. शहर के बाजारों का विकास भी ठप पड़ा है, जिससे व्यवसायी वर्ग में नाराजगी है.

कुल 10 उम्मीदवार, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय

छपरा विधानसभा सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. खेसारी लाल यादव के प्रचार में बड़ी भीड़ उमड़ रही है और वह शहर की सूरत बदलने का वादा कर रहे हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई स्टार प्रचारक चुनावी कैंपेन कर चुके हैं. भाजपा की बागी और पूर्व मेयर राखी गुप्ता भी मैदान में हैं. इसके अलावा जनसुराज के जयप्रकाश सिंह, निर्दलीय राणा यशवंत, आजाद समाज पार्टी के शेख नौशाद और समाजसेवी सुल्तान इदरीशी भी अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं.

छपरा विधानसभा क्षेत्र

  • 318300 कुल मतदाता
  • 166702 पुरुष मतदाता
  • 152593 महिला मतदाता
  • 05 थर्ड जेंडर

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर 65 सालों तक भूमिहार जाति का ही रहा वर्चस्व, जानें इसका राज

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel