Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जैसे जैसे राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है, वैसे वैसे पार्टियों के अंदर बगावत की आवाज सुनाई देने लगी है. बगावत की यह आग दोनों तरफ लगी है. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों तरफ बगावती सुर सुनाई दे रहा है. टिकट और सीटों के बंटवारे के साथ बगावत और अदावत की आग दोनों गठबंधनों में सुलगने लगी है. गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अभी भी फंसा हुआ है. बछबाड़ा विधानसभा सीट पर गठबंधन के दो घटक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं. निश्चित रूप से फंसी हुई सीटों पर जब अंतिम फैसला आयेगा तो बगावत के स्वर और तेज होंगे और विरोध की आग और भड़केगी.
भाजपा में सबसे अधिक बगावत के स्वर
भाजपा और जदयू को छोड़ कर किसी बड़े दल ने अब तक अपनी पूरी सूची जारी नहीं की है, इसलिए सबसे अधिक विरोध के स्वर भी भाजपा में ही सुनाई दे रहे हैं. भाजपा ने इस बार बरौली के विधायक राम प्रवेश राय और गोपालगंज की विधायक कुसुम देवी का टिकट काट दिया है. पार्टी की परंपरागत बरौली सीट इस बार जदयू के खाते में चली गई है, जहां से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं गोपालगंज सीट से भाजपा ने जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. वे पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेंगे.
निर्दलीय लड़ने की तैयारी
भाजपा में टिकट वितरण के बाद बगावत के स्वर तेज हो गए हैं. राम प्रवेश राय ने निर्दलीय चुनाव लड़नेकी घोषणा कर दी है और गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की बात कही है. इसी तरह, कुसुम देवी ने अपने पुत्र अनिकेत सिंह उर्फ गोलू को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता अनूप श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का संगठन स्तर पर विरोध शुरू हो गया है. यहां से भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है.
महागठबंधन में भी लगी है आग
बगावत की यह आग महागठबंधन में भी लगी हुई है. राजद के पूर्व विधायक और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा है कि वे बरौली सीट से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे, चाहे उन्हें पार्टी सिंबल मिले या नहीं. इस सीट से राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह को टिकट मिला है. उधर, महागठबंधन में गोपालगंज से कांग्रेस ने पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद राजद के एक नेता चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार, कुचायकोट सीट पर फंसा पेंच सुलझने के बाद वहां भी बगावत की आशंका जतायी जा रही है.

