16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: 10 मिनट में लाखों रुपये ले भागे चोर और पुलिस खंगालती रह गई CCTV फुटेज, इस तरह हुई पूरी घटना…

Bihar Crime News: पटना में एक फ्लैट से 10 मिनट में लाखों रुपये चोर लेकर भाग निकले. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला गौरीचक थाना इलाके से जुड़ा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही और चोरों की पहचान करने में जुटी है.

Bihar Crime News: पटना के गौरीचक थाना इलाके के सोहगी मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आयी. तीसरे फ्लोर पर रहने वाले पेंट व्यवसायी रोशन कुमार के घर से करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. इसमें 5 लाख नकद, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान हैं. रोशन कुमार ने बताया, मंगलवार को यह चोरी दोपहर के वक्त 10 मिनट में की गयी. उनकी मां सरोज देवी किसी काम से नीचे गई थी. तभी चोरों ने मौका पाकर फ्लैट का ताला काटा और अंदर घुस गये.

सीसीटीवी में क्या दिखा?

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में दिखा कि जैसे ही चोर ताला काटकर अंदर घुसता है, सीसीटीवी से कुत्ते जैसी आवाज निकलती है, जिससे वह डरकर भाग जाता है. लेकिन कुछ देर बाद जब उसे समझ आता है कि यह आवाज असली कुत्ते की नहीं बल्कि कैमरे की सुरक्षा अलर्ट साउंड थी, तो वह फिर दोबारा अंदर घुसता है. इसके बाद चोर बेहद निडरता से अलमारी खोलता है. बैग में गहने और रुपये भरता है. इसके बाद आराम से फरार हो जाता है.

फ्लैट मालिक को किस पर हो रहा संदेह?

फ्लैट मालिक रोशन कुमार ने बताया कि गार्ड की भूमिका पर भी संदेह है, क्योंकि कुछ युवक खुद को बिजली का काम करने वाला बताकर अपार्टमेंट में घुसे थे. गार्ड का कहना है कि सिक्स फ्लोर पर जाने और एसी का काम करना है, बोलकर तीन लोग ऊपर गये थे. इसके अलावा उसे कुछ नहीं पता. जिस तरीके से चोरी की वारदात 10 मिनट में हुई है उससे लगता है कि इस फ्लैट में पहले काम करने वाले मजदूर युवकों का भी हाथ हो सकता है जिन्हें पूरी जानकारी थी कि कौन कितने बजे कहां रहता है.

गौरीचक थानाध्यक्ष ने क्या बताया?

गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी में तीन युवक मजदूर जैसे कपड़ों में नजर आ रहे हैं. फुटेज में उनके चेहरे साफ दिख रहे हैं. हालांकि, अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बाद अपार्टमेंट के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.

Also Read: Bihar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, नेपाल बॉर्डर सील, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel