12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: बिहार में फेमस डॉक्टर के नाती की ग्राइंडर मशीन से गला काटकर हत्या, इंडस्ट्रियल एरिया में वारदात से हड़कंप

Bihar Crime News: बिहार के नवादा जिले में फेमस गायनोकॉलोजिस्ट के नाती की हत्या कर दी गई. शनिवार की शाम इंडस्ट्रियल एरिया में ग्राइंडर मशीन से गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

Bihar Crime News: नवादा में फेमस गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. अरुंधति राय के नाती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घटना नगर थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार देर शाम को हुई. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश के रूप में हुई है.

अपनी नानी के घर रहता था अंकुश

मृतक पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश अपनी नानी डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर पर रहता था. वह हर रोज लगभग 3 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी फर्नीचर फैक्ट्री देखने आता था. परिवार के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे.

डेढ़ साल पहले बेंगलुरू से पढ़ाई कर लौटा

पुष्पांशु लगभग डेढ़ साल पहले बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी कर गांव लौटा था. वह बेंगलुरु में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था. गांव लौटने के बाद उसने अपने पिता का बोझ कम करने के लिए फैक्ट्री की जिम्मेदारी संभाल ली थी. लगभग एक महीने पहले ही उसने नवादा में एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था.

ग्राइंडर मशीन से गला काटकर हत्या

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पांशु की हत्या ग्राइंडर मशीन से गला काटकर की गई है. घटनास्थल पर उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान की तरफ से बताया गया कि अभी तक इस हत्याकांड में पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त मोबाइल को बरामद किया है. एक SIT टीम का गठन किया गया. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

घटना की जांच के लिए SIT का गठन

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने यह भी बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम घटनास्थल पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम सबूत जुटाने और उनका विश्लेषण करने में लगी है. पुलिस इस घटना को काफी गंभीरता से ले रही है और सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रही है.

पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे जानबूझकर तोड़ने का प्रयास किया गया था. इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा एक आईपैड भी बरामद किया गया है. हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक घटना के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी या बयान नहीं दिया गया है. एसपी धीमान ने बताया कि जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

Also Read: Bihar Fish Farming: बिहार में मछुआरों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार इसकी खरीद पर देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel