32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: औरंगाबाद में गेहूं के खेत से मिला नरमुंड और नाले से पसूली बरामद, इलाके में फैली सनसनी

Bihar Crime: औरंगाबाद में गेहूं के खेत से नरमुंड और नाले से पसूली पुलिस ने बरामद किया है. 13 मार्च को एक युवक गुलाब बिगहा गांव से गायब हो गया था, इसी युवक का यह नरमुंड बताया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Crime: औरंगाबाद के मदनपुर थाने की पुलिस ने पूर्णाडीह गांव के पश्चिम गेहूं के खेत से एक नरमुंड और गांव के पूरब नाले से पसूली बरामद किया है. जैसे ही नरमुंड बरामद होने की चर्चा इलाके में फैली, वैसे ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दहशत का माहौल भी बन गया. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि बरामद नरमुंड को जांच के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेजा गया है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गुलाब बिगहा गांव निवासी युगल यादव 13 मार्च से घर से गायब हैं. 19 मार्च को उनका एक जोड़ी चप्पल जलवन आहर के पास व कुछ हड्डी बंगरे गांव के अगजा (होलिका दहन का अवशेष) से बरामद किया गया था.

अपहरण कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज

युगल के परिजनों ने उनकी हत्या का आशंका जाहिर की थी. इस मामले में युगल यादव के छोटे भाई राजाराम यादव ने 20 मार्च को ही मदनपुर थाने में अज्ञात लोगों पर अपहरण कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी मिली कि बुधवार की रात में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनलोगों की ही निशानदेही पर हनुमानगढ़ जंगल से युगल यादव की साइकिल बरामद की गयी. इसी क्रम में गया से स्वान दस्त की टीम पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी, तो पूर्णाडीह गांव के पश्चिम गेहूं के खेत से नरमुंड भी मिल गया. वैसे परिजनों का कहना है कि बरामद नरमुंड युगल यादव की है.

नरबली के नाम पर हत्या की साजिश रची गयी

इधर, पूरे इलाके में चर्चा यह भी है कि एक ओझा द्वारा नरबली के नाम पर हत्या की साजिश रची गयी. हत्या करने के बाद शव को अगजा में डाल दिया गया और सिर को फेंक दिया गया. हालांकि, घटना में प्रयुक्त पसूली भी पुलिस ने बरामद कर ली है, लेकिन पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सूर्यवंश सिंह, कन्हाई सिंह, सुशील कुमार चौधरी, रोहित कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Bihar Crime: सुपारी देकर करा दी थी बहनोई की हत्या, एसटीएफ की टीम ने पटना के परसा बाजार से किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel