Bihar Crime: पटना स्थित गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद के खोजा इमली स्थित दवा दुकान से सात मार्च की रात करीब 10:30 बजे सात हजार नकद व एक मोबाइल फोन की लूट के मामले का पटना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. इस घटना को एक शादीशुदा महिला ने अपने दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त महिला की स्कूटी, हथियार, मोबाइल फोन व कारतूस भी बरामद किये हैं. पकड़ी गयी महिला का नाम आशना राज है और यह शादीशुदा है.
दोस्तों के साथ मिलकर की थी लूटपाट
यह अपने पति व पांच साल की बेटी के साथ फुलवारीशरीफ के सब्जपुरा में रहती है और उसी इलाके में एक साइबर कैफे में कंप्यूटर ऑपरेटर है. महिला का पति एक गैस एजेंसी में काम करता है. इस मामले में गिरफ्तार रोहित व निखिल हैं. रोहित रामकृष्णा नगर में और निखिल मीठापुर में रहता है. पकड़े जाने के बाद आशना राज ने पुलिस को बताया कि उसने काफी कर्ज ले लिया था और लोग परेशान कर रहे थे. इसलिए दोस्तों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया.
दुकान के बाहर स्कूटी पर थी महिला और उसके दोस्तों ने की थी लूटपाट
सात मार्च को महिला आशना खुद दोनों को स्कूटी पर बैठा कर दुकान के पास लायी थी. दुकान से करीब 250 मीटर दूर स्कूटी काे लगा दिया था. इस दौरान निखिल व रोहित ने हेलमेट लगा रखा था. इन दोनों ने कुछ दवाएं खरीदीं और फिर पिस्टल का भय दिखा कर लूटपाट कर भाग गये. उस समय दुकान में स्टाफ दीपक था, जबकि आशना दुकान के बाहर स्कूटी स्टार्ट कर खड़ी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाहर निकले, तो आशना ही उन्हें अपने साथ ले गयी.
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो आशना की स्कूटी का नंबर हाथ लग गया. इसके साथ ही पुलिस ने रोहित व निखिल की पहचान करने के बाद छापेमारी की. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. रोहित का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी है. सिटी एसपी मध्य स्वीटी सेहरावत ने महिला सहित तीन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.