11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बेटिंग एप के जरिए 304 करोड़ की ठगी, पुलिस ने 24 लोगों को दबोचा

Bihar Crime: पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 14 लोग नेपाली हैं. इस गिरोह ने बेटिंग एप के माध्यम से करीब 304 करोड़ की ठगी की है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: इन दिनों ऑनलाइन ठगी काफी बढ़ गया है. आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. इसको लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में नेपाल पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग एप्स के माध्यम से नेपाल तथा भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 24 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें 10 भारतीय नागरिक व 14 नेपाली नागरिक हैं. उनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किये गये हैं. इसमें ठगी के कई ठोस दस्तावेज नेपाल पुलिस के हाथ लगे हैं. 

ऑनलाइन ठगी एप से इधर-उधर हुआ पैसा

ठगों के पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को खंगालने के बाद नेपाल पुलिस को प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इन्होंने तीन अरब चार करोड़ 73 लाख 56 हजार 612 रुपये का लेन-देन भारत के कई बैंक खातों में किया है. सारा पैसा ऑनलाइन ठगी एप से इधर से उधर किया गया है. काठमांडू को सेंटर बना रखा था. 

सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे आरोपित

नेपाल पुलिस के अधिकारी डीएसपी काजी कुमार आचार्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बड़ा रैकेट आठ से अधिक ऑनलाइन बेटिंग साइट का प्रयोग भारतीय बेटिंग खेलने वाले एजेंट के साथ वाट्सएप से संपर्क कर सट्टेबाजी का धंधा चला रहा है. इसके बाद ललीतपुर महानगरपालिका के वार्ड नंबर 2 सानेपा से इनकी गिरफ्तारी की गयी है. आरोपी दो मकानों को किराये पर लेकर इस काम को अंजाम दे रहे थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये लोग हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के सीवान जिले का मेखपुरा निवासी प्रभात कुमार साह, यूपी के सुल्तानपुर के रामपुर बरौली का अजीत कुमार, देवरिया के रामपुर का रवि प्रकाश विश्वकर्मा व रवि अभिषेक ओझा, देवरिया के वनकटा का शिवम पांडेय, बलिया का मनोज कुमार, उत्तराखंड देवनगर शक्तिफार्मा का मुकेश मंडल, मध्यप्रदेश के भोपाल के लालगरी का मनोज कुमार बजाज, शबाग का सुमित खत्री, भोपाल काही ओमप्रकाश खत्री सहित 14 नेपाली नागरिक हैं.

ALSO READ: Video: सरस्वती पूजा के दौरान नशे में धुत्त हेडमास्टर ने लगाए जोरदार ठुमके, भोजपुरी गाने पर जमाया माहौल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel