22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में संक्रमितों की संख्या साढ़े आठ हजार के पार, 190 नए मामलों के साथ अब तक 56 की मौत

पटना : राज्य में शुक्रवार को 25 जिलों में कोरोना के 190 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8678 तक पहुंची गयी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 189 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 6669 (76.85%) कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

पटना : राज्य में शुक्रवार को 25 जिलों में कोरोना के 190 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8678 तक पहुंची गयी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 189 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 6669 (76.85%) कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

प्रतिदिन कोरोना जांच का आंकड़ा आठ हजार के पास पहुंचा

अब तक 56 लोगों की सूबे में कोरोना से मौत हुई है. इस तरह अभी 1953 एक्टिव मरीज हैं. इधर प्रतिदिन कोरोना जांच का आंकड़ा आठ हजार के पास पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 7906 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक एक लाख 89 हजार 643 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

सबसे अधिक पटना में 23 नये मामले

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को सबसे अधिक पटना में 23 नये केस मिले.इसके अलावा मधुबनी में 22, भागलपुर में 18, गोपालगंज में 14, अररिया में 13, नवादा में 11, मुंगेर में 10, सारण, कटिहार व गया में नौ-नौ, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में आठ, सहरसा में पांच, नालंदा, औरंगाबाद, पूर्णिया व शेखपुरा में तीन-तीन, किशनगंज, सुपौल, लखीसराय व पश्चिमी चंपारण और सीवान, जहानाबाद व दरभंगा में एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं.

शुक्रवार को कहां कितने केस

– पटना 23

– मधुबनी 22

– भागलपुर 18

– गोपालगंज 14

– अररिया 13

– नवादा 11

– मुंगेर 10

– सारण 09

– गया 09

– कटिहार 09

– बेगूसराय 08

– मुजफ्फरपुर 08

– समस्तीपुर 08

– सहरसा 05

– नालंदा 03

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel