7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: पटना में 4 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मासूम की मौत, जानें जिलों में Covid-19 से मौत का अपडेट

बिहार में कोरोना से मौत का एक और मामला सामने आया है. पटना एम्स में चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. कोरोना संक्रमित होने के बाद मुजफ्फरपुर के रहने वाले मासूम को एम्स में भर्ती कराया गया था.

बिहार में कोरोना (Bihar Corona) ने फिर एकबार दस्तक दे दी है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 162 नये मामले सामने आये हैं. पटना में कोरोना का संकट अधिक गहरा रहा है. वहीं भागलपुर में भी आए दिन अधिक संख्या में मरीज मिल रहे हैं. जबकि अन्य जिलों से भी मामले सामने आ रहे हैं. कोविड 19 से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पटना में एक और कोरोना मरीज की जान गयी है. इस बार 4 वर्षीय एक बच्चे की मौत संक्रमण से हो गयी.

पटना एम्स में 4 साल के मासूम की मौत

सोमवार को पटना एम्स में कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की उम्र केवल चार वर्ष थी. मासूम अभि मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और पटना एम्स में भर्ती था. डॉक्टर के अनुसार, बच्चा कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ फेफड़े के संक्रमण से भी जूझ रहा था. बच्चे का हर्ट भी कमजोर था और 23 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार को बच्चे की मौत हो गयी.

पहले भी मौत के मामले आए सामने

बता दें कि कोरोना से मौत के मामले अब लगातार सामने आने लगे हैं. पटना में ही हाल के दिनों में एक मौत हुई है. 4 वर्षीय मासूम के पहले भी एक व्यक्ति की मौत पिछले दिनों हुई. वहीं पूर्व बिहार में भी मौत के मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read: नरेंद्र सिंह का सियासी सफर: लोजपा से बगावत, लालू यादव से लेकर नीतीश व मांझी सरकार में भी रहे मंत्री
भागलपुर में कोरोना से दो मौत

भागलपुर में एक के बाद एक करके दो मरीजों की मौत से हड़कंप मचा है. पिछले कुछ दिनों पहले ये दो मौतें हुई. जिले के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में सन्हौला की एक 22 वर्षीय महिला की मौत हुई तो इससे भी पहले मुंगेर के बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

बिहार में कोरोना का आंकड़ा

बता दें कि सोमवार के आंकड़े के हिसाब से बिहार में कोरोना के अभी 1169 सक्रिय मरीज हैं. जबकि इनमें 649 मरीज पटना में ही हैं. संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं पटना के बाद अब भागलपुर के हालात डरावने होते जा रहे हैं. सोमवार को 32 नये संक्रमित मिलने के बाद जिले में 105 सक्रिय मामले होने से हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड पर आकर तैयारी कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें