13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या बिहार के बुजुर्गों को घर पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं? सीएम नीतीश ने जनता से मांगे सुझाव

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वरिष्ठ नागरिकों की जिंदगी आसान बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. सरकार बुजुर्गों को घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं देने की तैयारी में है. इसके लिए ई-मेल, पत्र और क्यूआर कोड के माध्यम से सुझाव मांगे गए हैं.

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बुजुर्ग नागरिकों के जीवन को सरल बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. उन्होंने अपने X हैंडल के माध्यम से जनता से अपील की है कि बुजुर्गों की सुविधा के लिए और कौन-कौन सी व्यवस्थाएं की जा सकती हैं? इस पर लोग अपने विचार भेजें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन सुझावों पर अमल किया जाएगा.

कैसे भेज सकते हैं सुझाव

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव ई-मेल या पत्र के माध्यम से भेज सकता है. इसके लिए ई-मेल आईडी cm-secretariat-bih@gov.in जारी की गई है. डाक से सुझाव भेजने के लिए ऑफिस का पता अपर सचिव, 4 देशरत्न मार्ग, मुख्यमंत्री सचिवालय, पटना-800001 दिया गया है. इसके अलावा क्यूआर कोड स्कैन कर भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं.

सीएम नीतीश ने बताया सरकार के मन में क्या

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जाएं. इसके तहत बुजुर्गों को घर बैठे नर्सिंग सहायता, पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ईसीजी जांच और फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति में सभी प्रकार की मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिया गया निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इन सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है. सरकार चाहती है कि बुजुर्गों को अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें और वे सम्मान के साथ जीवन जी सकें.

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 2025 से 2030 तक बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल करने के उद्देश्य से सात निश्चय-3 कार्यक्रम लागू किया गया है. इसके सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी नागरिकों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम करना और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाना है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ

बिहार के लोग अगले 48 से 72 घंटे तक रहें सतर्क, कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी जारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel