28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार जातीय जनगणना: बिहार में कितने हिन्दू, कितने मुस्लिम और ईसाई, जानिए क्या है आंकड़ा ?

बिहार जातीय जनगणना: बिहार में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं.

बिहार सरकार ने सोमवार को जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए. इस सर्वे रिपोर्ट में बिहार में जतियों के साथ-साथ अलग-अलग धर्मों से जुड़ा आंकड़ा भी सामने आया है. मुख्य सचिव की ओर से जारी बिहार जाति आधारित गणना पुस्तिका के अनुसार बिहार में 82% हिन्दू,. 7% मुसलमान, .05% ईसाई, .08% बौद्ध धर्म, .0016% कोई धर्म के लोग रहते हैं. बिहार के जातिगत सर्वे के अनुसार बिहार में सबसे अधिक हिंदुओं की संख्या है.आंकड़ों के अनुसार हिंदुओं की आबादी बिहार में 107192958 है. दूसरे नंबर पर मुस्लिम समुदाय के लोग हैं.

बिहार में इनकी संख्या 23149925 है. इसी प्रकार ईसाई समुदाय के लोगों की बिहार में संख्या 75238 है. वहीं सिख समुदाय की आबादी 14753 है. इसके अलावा बिहार में बौद्ध धर्म के लोगों की संख्या 111201 है, जबकि जैन समुदाय के लोगों की संख्या 12523 है. थर्ड जेंडर की अगर हम बात करें तो बिहार में ट्रांसजेंडर की संख्या 825 है. वहीं बिहार में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं. जातिगत सर्वे के आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछड़ा वर्ग के 27.13 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा 15.52 प्रतिशत के लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें