12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पुल चोरी का VIDEO: RJD नेता ने लिये पैसे, SDO ने करवाया सारा खेल, ऐसे उखाड़ ले गये ब्रिज…

रोहतास जिले में सोन नहर पर लोहे का पुल चोरी होने के मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने पूरे खेल से पर्दा उठाया. एसडीओ इस पुल चोरी का मास्टरमाइंड निकला. जबकि राजद नेता ने संरक्षण के लिए पैसे उगाये.

नासरीगंज प्रखंड के आदर्श ग्राम अमियावर में सोन नहर पर लोहे के पुल की चोरी करने के मामले का मास्टरमाइंड सोन नहर अवर प्रमंडल का एसडीओ राधेश्याम सिंह ही निकला. राधेश्याम की मॉनीटरिंग और राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवकल्याण भारद्वाज के संरक्षण में पुल के लोहे की कटाई हुई है.

मौसमी कर्मचारी व एसडीओ समेत तीन गिरफ्तार

कटाई की देखरेख मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार ने की थी. तीनों की गिरफ्तारी हुई है. पुल चोरी मामले में अहम भूमिका निभाने वाला एसडीओ कैमूर जिले के कुदरा थाने के फुल्ली गांव का निवासी है, जो करीब दो वर्ष से सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज में पदस्थापित है.

एसडीओ ने की चालाकी

जानकारों की मानें, तो एसडीओ ने जर्जर पुल के अनुपयोगी होने पर मुखिया द्वारा उसे हटाने का आवेदन का लाभ उठाया. पुल हटाने के आवेदन की जानकारी अधिकतर लोगों को थी, तभी तो कटाई के समय जो भी पूछता, वहां मौजूद लोग अपने को विभाग का आदमी बताते थे. ग्रामीण इस झांसे में आ गये. नहीं तो चोर रंगे हाथों पकड़े जाते.


Also Read: तेजस्वी यादव मंच से बताने लगे अपनी शादी का सियासी कनेक्शन, बोचहां उपचुनाव के दौरान भी किया ये जिक्र…
मौसमी कर्मचारी ने उगला राज…

लोगों को झांसा देने के लिए ही एसडीओ के आदेश पर उक्त मौसमी कर्मी को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. इसकी जानकारी मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार ने गिरफ्तारी के बाद साझा की. उसने बताया कि एसडीओ ने निर्देश दिया था कि कोई भी पूछे, तो बताना है कि विभाग के निर्देश पर कार्य हो रहा है.

राजद नेता की भूमिका

अमियावर लोहे के पुल की कटाई में लगे अपराधियों को संरक्षण देने के लिए नासरीगंज प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवकल्याण भारद्वाज ने 10 हजार रुपये लिये थे. इसका खुलासा एसपी आशीष भारती ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि उसके पास से 3100 रुपये नकद बरामद किये गये हैं.

अपराधियों को संरक्षण देने के लिए लिये थे पैसे

संरक्षण के नाम पर मिले रुपये के एवज में उसने अपराधियों को लोहा चोरी करने में किसी तरह की बाधा नहीं आने का वचन दिया होगा. तभी तो लोहे का पुल दिन में कई दिनों तक कटता रहा और माल की ढुलाई होती रही, लेकिन किसी ने किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचायी. अब पता करना होगा कि राजद नेता ने स्थानीय रंगबाजों व अपराधियों में इसके लिए कितनी रकम खर्च की है.

धर्मकांटा की रसीद ने पुलिस की राह को बनाया आसान :

छह अप्रैल को घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई. अमियावार गांव के पास धर्मकांटा पर दो वाहनों पर लदे स्क्रैब का वजन हुआ. यहीं से पुलिस को अनुसंधान का रास्ता मिलता गया. इसके साथ ही मौसमी कर्मचारी की गिरफ्तारी ने पूरे कांड की परत दर परत खोल दी. खैर, अभी भी भारी मात्रा में लोहे की बरामदगी के साथ कई अपराधियों की गिरफ्तारी बाकी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें