10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News: लालू की जमानत याचिका मंजूर, 4 मार्च को होगी सुनवाई

Bihar Breaking News : लालू यादव आज चारा घोटाला मामले में सुनेंगे फैसला, बिहार की तमाम ताजा खबरों से यहां रहें अपडेट

लाइव अपडेट

उम्र सीमा में छूट के मामले पर की सुनवाई

पटना हाईकोर्ट ने 3270 आयुष डॉक्टरों की बहाली के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट के मामले पर की सुनवाई, बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग से जवाब तलब किया

अगलगी में दो घर जलकर राख

मुजफ्फरपुर- अगलगी में दो घर जलकर राख, साहेबगंज इलाके का मामला, फायर कर्मी ने दी जानकारी

राहुल कुमार गिरफ्तार

बेगूसराय सदर प्रखंड का प्रमुख पति राहुल कुमार गिरफ्तार, मर्डर के मामले में 7 साल से था फरार, लाखो ओपी पुलिस ने बरौनी इलाके से किया गिरफ्तार

लालू की जमानत याचिका मंजूर, 4 मार्च को होगी सुनवाई

लालू की जमानत याचिका मंजूर, 4 मार्च को होगी सुनवाई

निगरानी कोर्ट ने सुनाया फैसला

पटना- आय से अधिक संपत्ति मामले में रिटायर्ड इंजीनियर रामदत्त शर्मा और उनके परिजनों की संपत्ति जब्त करने का आदेश, निगरानी कोर्ट ने सुनाया फैसला

नक्सली कामता यादव गिरफ्तार

रोहतास में SSB और पुलिस की बड़ी कामयाबी. कुख्यात नक्सली कामता यादव गिरफ्तार

जल जीवन हरियाली को लेकर भी बेहतर काम किया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान, 'सरकार गंगा जल को नालन्दा, गया, नवादा और राजगीर पहुचाने का काम कर रही है, जल जीवन हरियाली को लेकर भी बेहतर काम किया जा रहा है'.

किसी माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान से उनका अधिकार छीन ले

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश जी के एक विधायक ने कहा मुसलमानो के वोटिंग राइट्स ले लो। इस देश की आज़ादी के लिए सब लोगों ने क़ुर्बानी दी- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। बस RSS ने नहीं दी। किसी के माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाइयों से उनका अधिकार छीन सके.

2005 के मुकाबले में आज के दिन अपराधी काफी कम

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम नीतीश कुमार का जवाब. 'बिहार में क्राइम देश के आंकड़ों के अनुपात में काफी कम'. 'अपराध के मामले में बिहार का देश में 25वां स्थान है' .'जनसंख्या के मामले में देश का तीसरा बड़ा राज्य है'. '2005 के मुकाबले में आज के दिन अपराधी काफी कम'.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं और स्पीडी ट्रायल होगा

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं और स्पीडी ट्रायल होगा.

29 लाख से अधिक लोगों को मिला लोक सेवा अधिकार कानून का लाभ

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार का संबोधन. 10 लाख 82 हजार लोगों ने लोक शिकायत निवारण कानून के तहत आवेदन किया, 29 लाख से अधिक लोगों ने लोक सेवा अधिकार कानून के तहत लाभ लिया है.

चावल उत्पादन के मामले में भी रिकॉर्ड किया कायम

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार का संबोधन. 'लोक सेवा अधिकार कानून के तहत मिल रहा है लाभ'. 'अब मछली उत्पादन में बिहार बन रहा है आत्मनिर्भर'. 'चावल उत्पादन के मामले में भी रिकॉर्ड किया कायम'

विधानसभा में जमकर हंगामा

विधानसभा में जमकर हंगामा, तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान हुई नोंक-झोंक.

सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने में पुलिस का कार्य बेहतर

पटना- बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में हमारी पुलिस और प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया है चाहे कही कुछ भी करे लेकिन सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने में पुलिस प्रशासन ने बहुत बेहतर कार्य किया है.

महिलाओं के खिलाफ क्राइम के मामले में बिहार का 30वां स्थान

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार का संबोधन. 'अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास जारी है'. 'महिलाओं के खिलाफ क्राइम के मामले में 30वां स्थान'. 'कोरोना से अनाथ सभी बच्चों को मदद मिल रही है'.

श्रद्धालुओं ने भंडारे के प्रसाद को किया ग्रहण

भगवानपुर. महाशिवरात्रि त्योहार के उपलक्ष में क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रीरामचरितमानस पाठ व अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. इसकी पूर्णाहुति पर हवन-पूजन संपन्न होने के बाद भंडारा कार्यक्रम का सिलसिला जारी हो गया. इस दौरान शिव भक्तों ने प्रसाद का ग्रहण किया.

बिहार में एमएलसी चुनाव की घोषणा

बिहार में एमएलसी चुनाव की घोषणा हो गयी. 24 सीटों पर चुनाव होना है. बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों पर मतदान 4 अप्रैल को होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषण आज कर दी है. चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टी के नेता सक्रिय हो गये है.

पटना जिले में मिले 14 कोरोना के नये मरीज

पटना जिले में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार पूरी तरह से धीमी हो गयी है. जिले में रोजाना कभी 10 से नीचे तो कभी 15 के नीचे मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में 14 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 110 हो गयी है. वहीं शहर के पीएमसीएच और अस्पताल में अब कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नहीं है. जबकि आइजीआइएमएस में एक मरीज का इलाज चल रहा है.

बिहार के 16 जिलों में मिले 33 नये कोरोना संक्रमित

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 16 जिलों में 33 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान 33 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. राज्य के जिन जिलों में नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनमें पटना जिले में सर्वाधिक 14 मामले हैं. जबकि गोपालगंज, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण जिले में दो-दो नये संक्रमित पाये गये. साथ ही बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी और सुपौल जिले में एक-एक संक्रमित पाये गये. अन्य राज्य का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी

पंडारक. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोन दिलाने का लोभ देकर एक जालसाज गिरोह ने पंडारक की रीना देवी से 22 हजार रुपये ठग लिये. जानकारी के अनुसार 21 फरवरी की दोपहर महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. महिला को लालच देकर जालसाज ने चार किस्तों में कुल 22 हजार रुपये जमा करा लिये. पीड़ित महिला ने बाद में जब जानकारी लेने के लिए बात करने का प्रयास किया तो जालसाज महिला से अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा.

तीन फ्लाइटों से पहुंचे 40 छात्र

यूक्रेन से मंगलवार को तीन फ्लाइटों से 40 छात्र पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इनमें पहली फ्लाइट दिल्ली से इंडिगो की 6इ2022 सुबह 7:55 बजे आयी. इससे चार छात्र पहुंचे. दूसरी फ्लाइट इंडिगो की 6इ6223 दिल्ली से शाम छह बज कर दो मिनट पर लैंड हुई. इससे 12 छात्र आये, जबकि तीसरी फ्लाइट इंडिगों की 6इ2323 शाम 7:30 बजे लैंड हुई और इससे 24 छात्र आये. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की टीम ने फूल देकर स्वागत के बाद उन सबको अपने घर भेज दिया गया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

गोराडीह-भागलपुर मुख्य मार्ग पर गरहोतिया चौक के पास सड़क दुर्घटना में बुढ़िया सन्हौला के रहने वाले अविनाश की मौत हो गयी. अविनाश एकचारी में रहनेवाले मामा को अपनी बाइक पर लेकर किसी कार्य से भागलपुर आ रहा था. इसी क्रम में गरहोतिया चौक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे सामने से धक्का मार दिया.

महीनों बाद फिर से जेल में मुलाकात शुरू

भागलपुर. बिहार कारा एवं सुधार सेवाएं निदेशालय की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के तहत विगत वर्ष जेलों में कैदियों से मिलने वाले परिजनों के मुलाकात पर रोक लगा दी गयी थी. इसे दोबारा एक मार्च से शुरू कर दिया गया. कैंप जेल में मंगलवार को कुल 31 कैदियों से परिजनों ने मुलाकात की. जबकि सेंट्रल जेल में 40 से अधिक लोगों ने जेल में बंद कैदियों से मिलने पहुंचे थे.

भागलपुर के जगतपुर में युवक की गोली मार हत्या

नवगछिया. परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से जपतैली गांव जाने वाले रास्ते पर एक बासा के पास मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गांव के ही जयकृष्ण यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव (23) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आधा घंटा तक विक्रमशिला सेतु पथ को जगतपुर गांव के पास जाम कर दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार नवगछिया सर्किल के सभी थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटवाया. एसडीपीओ ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें