24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Border: भारत-पाक युद्धविराम के बाद एक चूक भी पड़ सकती है भारी, बिहार की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट

Bihar Border: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो चुका है. इसके बावजूद भी गृह मंत्रालय ने बिहार की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी रखा है. जांच अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षा बलों की तैनाती है. एक-एक लोगों पर नजर रखी जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Border: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष विराम (सीजफायर) के बाद भी बिहार के कई इलाकों में अलर्ट जारी है. बिहार अब भी अलर्ट मोड में है. केंद्रीय एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क अब भारत में अराजक तत्वों की घुसपैठ के लिए नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस इनपुट के बाद बिहार के नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने शनिवार-रविवार की रात बिहार सहित देश के अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले राज्यों के गृह सचिवों के साथ बैठक की. राज्यों को सतर्क करते हुए विशेष निगरानी और नागरिक सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने का निर्देश दिया है.

एक चूक भी पड़ सकती है भारी

गृह मंत्रालय ने चेताया है कि नेपाल की अस्थिरता और सीमाई इलाकों की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्वी बिहार स्लीपर सेल के लिए ‘सॉफ्ट इंट्री जोन’ बन सकता है. ऐसे में निगरानी में एक पल की चूक भी भारी पड़ सकती है. डीजीपी विनय कुमार ने सीमावर्ती जिलों के डीएम और एसपी को कड़े निर्देश दिये हैं कि निगरानी में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी थाना क्षेत्रों की रिपोर्टिंग, किरायेदार सत्यापन और होटल – लॉज की निगरानी को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए. 

गृहरक्षा वाहिनी को सतर्क रहने के निर्देश

नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने भी ग्रामरक्षा दल, स्वयंसेवकों और गृहरक्षा वाहिनी को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं. सीमावर्ती थानों से हर दिन सुबह तक एक्शन रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि कहीं से लापरवाही की सूचना मिली तो संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जायेगी.

ALSO READ: Bihar School: क्या गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाएंगे शिक्षक? शिक्षा विभाग करने जा रहा समर कैंप का आयोजन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel