Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से राजस्व महाभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. यह महाभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. हर शिविर में 10 टेबल और 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे. मौके पर ये अमीन आवेदकों का संक्षिप्त डाटा जैसे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और आवेदन की विषयवस्तु दर्ज करेंगे. बता दें की मोबाइल नंबर देने का मकसद आवेदन को इंटरनेट पर दर्ज करना है. महाभियान के दौरान सभी आवेदनों का व्यवस्थित रिकॉर्ड रखा जाएगा और प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जाएगी.
शिविर प्रभारी को सौंपे जाएंगे सभी कागजात
सुधार के आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर और नाम बदलने या जमीन बांटने के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर निपटाए जाएंगे. शिविर में शुरुआती एंट्री के बाद बाकी काम महाभियान के दौरान या बाद में केंद्रीकृत तरीके से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा सभी कागजी आवेदन बंडल बनाकर तारीख, शिविर का नाम और कुल संख्या लिखकर शिविर प्रभारी को दिए जाएंगे.
तकनीकी व्यवस्था रहेगी मजबूत
मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी अंचलों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों में तकनीकी सुविधा और रिपोर्टिंग सिस्टम पूरी तरह सही रखें. प्रत्येक शिविर के प्रभारी राजस्व कर्मचारी होंगे और वे रोजाना प्राप्त आवेदनों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्व मुख्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट
जिले के अपर संचालक प्रतिदिन शाम 6 बजे तक रिपोर्ट ऑनलाइन राजस्व मुख्यालय को भेजेंगे. शिविर स्थल पर अतिरिक्त आवेदन फॉर्म, जमाबंदी पंजी और पम्फलेट भी उपलब्ध होंगे.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से किसी भी शहर जाना हुआ आसान, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था

