पटना. नीतीश सरकार की पहल से बिहार भी अब फिल्म निर्माण का हब बनने की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है. राज्य अपने ऐतिहासिक स्थलों, गांवों की खूबसूरती और गंगा के किनारे बसे शहरों की वजह से देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं के लिए एक अनोखा विकल्प बन गया है. बिहार, जो कभी अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता था, अब बॉलीवुड और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नया हॉट स्पॉट बन रहा है. फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024, फिल्म सिटी, अनुदान योजना और तेजी से मिलने वाली शूटिंग परमिशन ने फिल्म निर्माताओं को बिहार की तरफ आकर्षित किया है पिछले साल 19 जुलाई को इस नीति को लागू कर इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड को सौंपी गयी. नीति लागू होने के बाद से अब तक लगभग 11 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति, अन्य सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा प्रदान की गयी है. इसमें एक वेब सिरीज एवं एक डॉक्युमेंट्री फिल्म भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है