17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बैंक कर्मियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोत्तरी, प्रतिमाह 5000 से 15000 तक का होगा लाभ

शन अपडेशन मांग पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना 31अक्तूबर 2022 तक पेंशनभोगियों के लिए निश्चित मासिक अनुग्रह राशि (डीए के बिना) पर विचार किया जायेगा.

सुबोध कुमार नंदन

बैंक ऑफिसर्स व इम्पलाइज का 12 वां वेतन समझौता गुरुवार के देर रात संपन्न हुआ. समझौते के तहत वेतन पुनरीक्षण की प्रभावी तिथि एक नवंबर 2022 होगी. इसका फायदा सूबे के 35 हजार बैंककर्मियों को होगा.मूल वेतन, मंहगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, वाहन भत्ता आदि में कुल 17 फीसदी की वृद्धि होगी. यह वेतन पुनरीक्षण सार्वजनिक बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक और ग्रामीण बैंक में लागू होगा.

5000 से 15000 तक का होगा लाभ

इस बात की जानकारी ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डा. कुमार अरविंद ने शुक्रवार को दी. इससे बैंक कर्मियो के प्रतिमाह वेतन में 5000 से 15000 तक वेतन वृद्धि का अनुमान है. कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए वार्षिक लोड फैक्टर का वेतन में वृद्धि में वितरण अलग से किया जायेगा.

Also Read: Bhojpuri song: “पटना की लड़की है” का टीजर रिलीज, नये अंदाज दिखी अक्षरा सिंह, देखिए वीडियो…

वहीं बैंक यूनियन्स के प्रवक्ता तथा ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि मंहगाई भत्ता को 8088 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही की अनुपात मूल्य सूचकांक पर देय मंहगाई भत्ते का विलय मूल्य वेतन में कर दिया कर दिया जायेगा और विलय के बाद वेतन संशोधन में तीन फीसद का अतिरिक्त भार जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि समझौते के तहत यह भी सहमति बनी की पेंशन अपडेशन मांग पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना 31अक्तूबर 2022 तक पेंशनभोगियों के लिए निश्चित मासिक अनुग्रह राशि (डीए के बिना) पर विचार किया जायेगा. साथ ही 5 दिवसीय सप्ताह के लिए भारत सरकार को अनुकूल सिफारिशें की गयी .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel