12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में बिहार व झारखंड जोन के बच्चे होंगे अलग

सीबीएसइ की ओर से सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षा में पटना जोन में केवल बिहार के विद्यार्थी ही शामिल रहेंगे.

-झारखंड जोन के लिए अलग रीजनल ऑफिस भी बना

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षा में पटना जोन में केवल बिहार के विद्यार्थी ही शामिल रहेंगे. झारखंड जोन के स्कूलों को अलग कर दिया जायेगा. झारखंड जोन के लिए अलग रीजनल ऑफिस भी बन गया है. झारखंड जोन के रीजनल निदेशक भी बोर्ड की ओर से नियुक्त कर दिया गया है. वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी झारखंड रीजन का पासिंग प्रतिशत भी अलग से जारी किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से झारखंड जोन अलग करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को सहूलियत पहुंचाना है. क्षेत्रीय कार्यालय अलग होने से अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों की सबंद्धता, परीक्षाओं का आयोजन, विद्यार्थियों की बोर्ड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निदान करने और बोर्ड की नीतियों और नियमों को लागू करने में आसानी होगी.

झारखंड जोन के 690 स्कूल हो जायेंगे अलग

झारखंड जोन बनने के बाद पटना जोन में झारखंड के 690 स्कूल अलग हो जायेंगे. फिलहाल पटना जोन में बिहार के 1330 और झारखंड के 690 स्कूल रजिस्टर्ड हैं. इन 690 स्कूलों के विद्यार्थियों से जुड़ी समस्या का निदान, परीक्षाओं का आयोजन और नीति निर्धारण की जिम्मेदारी झारखंड रीजनल ऑफिस की होगी. पटना जोन में झारखंड के स्कूल शामिल होने की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बोर्ड से जुड़ी कार्य जैसे सर्टिफिकेट इश्यू कराने, काउंसेलिंग, शिक्षक प्रशिक्षण, परीक्षा से संबंधित कार्यों के लिए पटना आना पड़ता था. इसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों का अधिक समय लगने के साथ ही यात्रा और ठहरने में काफी पैसे खर्च हो जाते थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel