19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Singer Devi: भोजपुरी सिंगर देवी बनी सिंगल मदर, बेटे का नाम जंगल रखकर दिया खास संदेश

Bhojpuri Singer Devi: भोजपुरी गायिका देवी ने हाल ही में अपने पहले बेटे को जन्म दिया और उसका नाम ‘जंगल’ रखा. यह नाम सुनते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. देवी ने बताया कि यह नाम पर्यावरण और पेड़ों के महत्व का संदेश देता है.

Bhojpuri Singer Devi: भोजपुरी संगीत की फेमस गायिका देवी ने हाल ही में अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने बेटे का नाम रखा है ‘जंगल’. यह नाम सुनते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. देवी ने स्पष्ट किया कि यह नाम किसी फैशन का हिस्सा नहीं बल्कि एक संदेश है. उनके अनुसार, आज धरती मां को सबसे ज्यादा जरूरत जंगलों और पेड़ों की है. इसलिए वे चाहती हैं कि जब भी कोई उनके बेटे का नाम ले, तो लोगों को प्रकृति और पर्यावरण का महत्व याद आए.

सिंगल मदर बनने का साहसिक कदम

देवी ने बिना शादी के सिंगल मदर बनने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि यह उनका निजी फैसला है और इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. देवी साफ कहती हैं “मेरे प्रशंसक ही मेरा परिवार हैं.” भोजपुरी समाज में जहां परंपरागत मान्यताएं गहरी जड़ें जमाए हैं, वहां यह कदम साहसिक और नई सोच को दर्शाता है.

मीडिया हस्तक्षेप पर नाराजगी

बेटे के जन्म के बाद से देवी मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स की चर्चा में हैं. खासकर उनके बच्चे के जन्म की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. देवी ने इन दखलंदाज़ियों पर सख्त नाराज़गी जताई और कहा कि किसी महिला की प्रजनन प्रक्रिया पर सवाल उठाना उसकी गरिमा का उल्लंघन है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी अनुरोध किया कि उनकी निजी जानकारी बिना अनुमति साझा न की जाए.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

जैसे ही देवी ने बेटे का नाम सार्वजनिक किया, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ ने इसे पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणादायक कदम बताया, तो कुछ ने नाम को अटपटा कहकर मजाक उड़ाया. हालांकि, चाहे आलोचना हो या सराहना, इस नाम ने चर्चा का नया विषय जरूर खड़ा कर दिया है.

भोजपुरी समाज में अलग पहचान

देवी पहले से ही भोजपुरी संगीत जगत में महिला सशक्तिकरण और अपनी अलग पहचान के लिए जानी जाती हैं. अब बेटे के नाम के जरिए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को जोड़ते हुए समाज को नया संदेश दिया है. उनका मानना है कि जैसे मां अपने बच्चे का पोषण करती है, वैसे ही धरती को भी जंगल और पेड़ों की जरूरत है.

Also Read: पत्नी के खाते में मंगवाता था रुपये, बिहार में होमगार्ड जवान से लाखों की ठगी का खुलासा 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel