8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Actress अक्षरा सिंह करने जा रही हैं शादी! किया खुलासा, पवन सिंह के बारे में कही ये बात..

भोजपुरी एक्‍ट्रेस अक्षरा सिंह ने शादी के साथ- साथ अन्य मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लड़के से शादी करेंगी, जिनका अपना खुद का वजूद हो. लेकिन ऐसा कोई लड़का मिला ही नहीं है.

पटना: भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे खूबसूरत और दिग्‍गज अभिनेत्री अक्षरा सिंह मानी जाती हैं. अपनी अदाकारी के लिए हमेशा वो सुर्खियों में रहती हैं. फैंस के बीच उनका जबरदस्त क्रेज है. वहीं, फैंस उनकी शादी को लेकर भी सवाल करते हैं. इस बीच भोजपुरी एक्‍ट्रेस ने शादी के साथ- साथ अन्य मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया. अक्षरा सिंह ने जिंदगी जीने का तरीका भी बताया. उन्होंने कहा कि जिंदगी में कोई भी परेशानी आए, कोई भी परिस्थिति आए खुद को संभाल कर रखना चाहिए.

‘कोई लड़का मिला नहीं है’

अक्षरा सिंह ने शादी को लेकर कहा कि वह ऐसे लड़के से शादी करेंगी, जिनका अपना खुद का वजूद हो. अपनी अदाओं से सबको मदहोश करने वाली अक्षरा सिंह क्‍या शादी करने जा रही हैं. इस सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा कि वह फिलहाल वैवाहिक बंधन में नहीं बंधने जा रही हैं. उन्‍होंने हंसते हुए कहा कि अगर वह अभी शादी करेंगी तो उनके दीवाने मर जाएंगे. वह अपने चाहने वालों को निराश नहीं करना चाहती हैं. अक्षरा सिंह ने बताया कि उन्‍हें खुद का वजूद वाला लड़का पसंद है. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि अभी तक उनको इस तरह का कोई लड़का मिला नहीं है.

‘राजनीति से कोसों दूर हैं’

अक्षरा सिंह ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने को लेकर कहा कि उन्‍होंने फिलहाल इसके बारे में सोचा नहीं है. फिलहाल वह राजनीति से कोसों दूर हैं. उन्‍हें अभी अपने जीवन में बहुत कुछ करना है. बहुत कुछ पाना है और बहुत से सपनों को पूरा करना है. साथ ही भोजपुरी इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जिंदगी जीने का तरीका भी बताया. उन्होंने कहा कि वह दुनिया में कहीं भी चली जाएंगी पर भोजपुरी नहीं छोड़ेंगी. वह अपने संस्कारों, परिवेश को कभी नहीं भूल सकती हैं.

अक्षरा की पवन सिंह से बढ़ी दूरियां

अक्षरा सिंह से जब पूछा गया कि मौजूदा समय में भोजपुरी फिल्‍म उद्योग में उनकी नजर में कौन सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता हैं और कौन बेस्‍ट सिंगर हैं. तो उन्‍होंने चौंकाने वाला जवाब देते हुए रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और खेसारी लाल यादव को बेस्‍ट एक्‍टर बताया. वहीं निरहुआ और खेसारी लाल यादव को बेस्‍ट भोजपुरी सिंगर बताया. लेकिन अक्षरा सिंह ने कहा कि उनकी नजर में पवन सिंह न तो बेस्‍ट एक्‍टर हैं और न ही बेस्‍ट सिंगर. दरअसल पवन सिंह और अक्षरा सिंह लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं. दोनों के बीच अफेयर भी चला. पवन सिंह ने जबसे दूसरी शादी की है, दोनों के बीच की दूरियां काफी बढ़ गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel