बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. अलग-अलग जिलों में विजलेंस की टीम ने रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. एक टीम ने मधेपुरा में थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. जबकि एक अन्य टीम ने बेगूसराय में सीओ और डाटा ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार करके पटना ले गयी.
बेगूसराय में सीओ और डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के डंडारी अंचल कार्यालय में निगरानी की टीम ने मंगलवार को दबिश डाली. पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने सीओ राजीव कुमार और उनके साथ काम करने वाले डाटा आपरेटर को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गयी. निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसपर कार्रवाई की गई है.
ALSO READ: Bihar News: मधेपुरा में थाना प्रभारी गिरफ्तार, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा
बोले निगरानी के डीएसपी…
निगरानी के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि बाढ़ के रहने वाले विजय कुमार चौरसिया ने शिकायत की थी कि अंचलाधिकारी उनसे रिश्वत की डिमांड की जा रही है. जिसके बाद केस दर्ज किया गया था. उसके बाद आज सीओ संजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर सिकंदर कुमार को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

