11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

B.Ed Entrance Exam 2023: 343 बीएड कॉलेजों के 37500 सीटों पर आठ अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा…

B.Ed Entrance Exam 2023 प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि सीइटी-बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कार्य शुरू हो गया है. आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च है.

B.Ed Entrance Exam 2023 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद से दो वर्षीय सीइटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है. प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि सीइटी-बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कार्य शुरू हो गया है.

सीइटी बीएड 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 20 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. विलंब शुल्क के साथ दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 16 से 20 मार्च तक कर सकेंगे.

एडमिट कार्ड दिनांक 30 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा की संभावित तिथि आठ अप्रैल है. आंसर की नौ अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा.आंसर की पर आपत्ति नौ से 10 तक दर्ज करवा सकते हैं.वहीं, रिजल्ट 21 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. वहीं, नये सत्र की शुरुआत इस बार एक जुलाई से करने की योजना बनायी गयी है.

23 अप्रैल से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

रिजल्ट के बाद 23 अप्रैल से तीन मई तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया होगी.फर्स्ट राउंड के तहत कॉलेज आवंटन 10 मई को होगा. फर्स्ट राउंड के सीट कन्फर्म के लिए 10 से 22 तक तीन हजार रुपये पेमेंट कर करना होगा.पेपर वेरिफिकेशन एंड एडमिशन 10 से 25 मई तक करना सकते हैं.सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 29 मई को जारी होगा. सीट कन्फर्म 30 मई से 10 जून तक करवा सकते हैं. वहीं, पेपर वेरिफिकेशन व एडमिशन 30 मई से 12 जून तक करवा सकते हैं. स्पॉट राउंड के तहत 14 से 24 जून तक होगा. क्लास एक जुलाई से शुरू हो जायेगी.

343 बीएड कॉलेजों के 37500 सीटों पर होना है एडमिशन

आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, इडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं इबीसी के लिए 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये देना होगा. प्रो मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू, मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय गया के लगभग 343 महाविद्यालयों में कुल 37500 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

वहीं लगातार चौथी बार दो वर्षीय सीइटी बीएड और शिक्षा शास्त्री व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel