पटना. बीडी कॉलेज और भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी (स्टील मंत्रालय के अंतर्गत ) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने कहा कि इस समझौते के बाद महाविद्यालय का कचरा प्रबंधन अब ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से संभव हो पायेगा. यह संस्थागत विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर महाविद्यालय की ओर से नामित पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के साथ वेस्ट व इ वेस्ट निष्पादन कमेटी के सभी सदस्य तथा एमएसटीसी की ओर से ब्रांच मैनेजर मलय मंडल एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत मालवीय एमओयू के समय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

