राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 38 अपर समाहर्ता (एडीएम) राजस्व कार्यालयों की अप्रैल महीने की रैंकिंग जारी कर दी संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 38 अपर समाहर्ता (एडीएम) राजस्व कार्यालयों की अप्रैल महीने की रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें बांका एडीएम कार्यालय प्रथम स्थान पर है, साथ ही दूसरा स्थान शेखपुरा को प्राप्त हुआ है. मधुबनी पिछले महीने के छठे स्थान से इस माह तीसरे स्थान पर आ गया है. सबसे अंतिम यानी 38वें स्थान पर भागलपुर एडीएम कार्यालय रहा. रैंकिंग के अनुसार जहानाबाद दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर, तो नालंदा चौथे से पांचवें स्थान पर चला गया है. औरंगाबाद बेहतर काम कर इस माह नौवें स्थान से छठे स्थान पर आ गया है. कैमूर अपने सातवें स्थान पर ,तो सीतामढ़ी आठवें स्थान पर बरकरार है. किशनगंज 10वें से नौवें और दरभंगा 11वें से 10वें स्थान पर आ गया है. पूर्णिया 11वें और मधेपुरा 12वें स्थान पर : राजस्व संबंधित कार्यों के निबटारे में पूर्णिया अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय 11वें, मधेपुरा 12वें, अरवल 13वें, पूर्वी चंपारण 14वें, नवादा 15वें, समस्तीपुर 16वें, गोपालगंज 17वें, भोजपुर 18वें, खगड़िया 19वें और कटिहार 20वें स्थान पर हैं. सभी कार्यालयों की रैंकिंग उनके द्वारा किये गये राजस्व कार्यों के आधार पर की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है