Bageshwar baba patna darbar: बागेश्वर धाम वाले बाबा का दरबार पटना के नौबतपुर में लगने जा रहा है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. एकतरफ जहां बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी सत्ता पक्ष को ललकारा है. दोनों ओर से सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच अब बागेश्वर धाम सरकार के आगमन की तिथि नजदीक हो चुकी है. नौबतपुर के इस कार्यक्रम में करीब 300 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. जबकि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी.
कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ
13 से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर प्रस्तावित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये हैं. कार्यक्रम के सुरक्षा की जिम्मेवारी करीब तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे. 12 मई कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा.
7500 कलश का निर्माण, जानिए व्यवस्था..
कलश यात्रा में 7500 महिलाएं भाग लेंगी. बताया जाता है कि 75 सौ कलश का निर्माण हो चुका है. जिसके रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर मंच, पंडाल, टेंट सिटी, लंगर, पार्किंग, अस्थायी शौचालय व पेयजल के लिए चापाकल का निर्माण किया जा रहा है.
दरबार में 300 जवानों की तैनाती, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में रहेंगे ये..
नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि करीब तीन सौ पुलिस बल की मांग जिले प्रशासन से की गयी है. जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जायेगा. जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी करेंगे. वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा में उनके साथ रहने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी संभालेंगे.
पार्किंग की व्यवस्था
बताया कि सभा स्थल से उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम यानी चारों दिशाओं में यातायात व्यवस्था को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जहां यातायात पुलिस और वॉलेंटियर निगरानी करेंगे. इसके अलावा 12 अन्य केंद्र चिह्नित किया गया है. जहां बैरिकेडिंग किया जायेगा और वहां से श्रद्धालु पैदल जा सकेंगे.
Published By: Thakur Shaktilochan