संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को रोशनी संस्था के सहयोग से एक महत्वपूर्ण साइबर क्राइम और ऑनलाइन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा और सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग के बारे में जागरूक करना था. रोशनी संस्था के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने छात्राओं को फिशिंग, हैकिंग, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया स्कैम और डिजिटल प्राइवेसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही, उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए कई व्यावहारिक उपाय भी बताये, जैसे कि मजबूत पासवर्ड बनाना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करना, संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करना और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का इस्तेमाल करना. यह कार्यक्रम एक इंटरैक्टिव सत्र के रूप में आयोजित किया गया, जहां छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे. विशेषज्ञों ने वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ उनके सभी सवालों के समाधान दिया. इस कार्यक्रम में कुल 100 छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

