पटना.
सनातनी राजनीति के प्रसार और गौ संरक्षण के मुद्दे पर सोमवार को पटना में एक विशेष आयोजन हुआ. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बिहार की विभिन्न विधानसभाओं से जुड़े गौ विधायकों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के साथ ही घोषणा की गई कि शीघ्र ही गौ विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति पर विदेशी राजनीतिक प्रभाव बढ़ रहा है, जो राष्ट्र को उसके मूल स्वरूप से दूर ले जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

