26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : जीपीओ व डाकबंगला चौराहे से ऑटो नहीं जायेंगे पटना जंक्शन

पटना जंक्शन पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट प्लान बनाया है. इससे मल्टी मॉडल पार्किंग हब, टाटा पार्किंग व बुद्धा स्मृति पार्किंग का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा.

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर वाहनों का दबाब कम करने के लिए जीपीओ के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग हब, टाटा पार्किंग व बुद्धा स्मृति पार्किंग का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्लान बना लिये गये हैं, जिससे लोगों को अपनी गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी समस्या नहीं होगी. साथ ही नये ट्रैफिक रूट भी लागू किये जा रहे हैं. अब गोरियाटोली से पटना जंक्शन की ओर बस नहीं जायेगी. ये बसें गाेरियाटाेली से दायें एग्जीबिशन राेड चाैराहा होते हुए डाकबंगला चौराहे से जंक्शन जायेगी. इसके बाद सवारियों को उतार कर सीधे गोरियाटोली की ओर से निकल जायेंगी. साथ ही जीपीओ से पटना जंक्शन की तरफ ऑटो के जाने पर रोक जारी रहेगी. जीपीओ से ऑटो आर ब्लाॅक, फुलवारीशरीफ व दानापुर जायेंगे. दूसरी ओर डाकबंगला चाैराहे से ऑटो पटना जंक्शन की ओर नहीं जायेंगे. ये ऑटो डाकबंगला से बुद्धमार्ग हाेते हुए जीपीओ मल्टी मॉडल हब में या बुद्ध स्मृति पार्किंग में आयेंगे.

जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब

जीपीओ मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लाेर में नगर बस, पहले तल्ले पर ऑटो और दूसरे व तीसरे तल्ले पर निजी वाहनाें की पार्किंग हाेगी. इसके बाद मॉडल हब से बन रहे अंडरपास से लाेग महावीर मंदिर तक जायेंगे. सिर्फ प्राइवेट गाड़ियों को जंक्शन की तरफ ही जाने की अनुमति दी गयी है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि ने जीपीओ मल्टी माॅडल पार्किंग हब, बुद्धा स्मृति और टाटा पार्किंग का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो, इसके लिए रूट का प्रस्ताव पटना नगर निगम, जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग काे भेज दिया गया है.

जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में हैं कुल आठ गेट

-जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में कुल आठ गेट हैं. गेट नंबर-1 प्रथम तल के रैंप से जुड़ा हुआ है. इसका उपयोग छोटी चार चक्का वाहन/तीनपहिया वाहन के लिए किया जायेगा. इसमें बड़े वाहनों जैसे बस आदि का प्रवेश वर्जित होगा.

-गेट नंबर-6 का उपयोग प्रथम तल से नीचे आने वाली चार चक्का व तीनपहिया वाहनों के निकास के लिए होगा. गेट नंबर- 1 से 6 के बीच बस व गाड़ियों के लिए एक लेन आरक्षित किया जायेगा. निकासी पर तीनपहिया वाहन व टैक्सी को केवल दायें तरफ घूम कर आर ब्लॉक की ओर जाने की अनुमति दी जायेगी.

– प्रथम तल्ले से केवल ऑटो आर ब्लाॅक, फुलवारी के लिए जायेंगे. प्रथम तल से केवल वे तीनपहिया वाहन/ टैक्सी जायेंगी, जिन्हें आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारी, दानापुर आदि जगहों पर जाना है. टैक्सी/तीनपहिया वाहन पटना जंक्शन की ओर नहीं जायेंगे.

– गेट नंबर- 7 आपातकालीन निकास के लिए है.

-गेट नंबर-2 (न्यू मार्केट रोड) व गेट नंबर-08 (बुद्धा मार्ग) केवल बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित रहेगा. बस अंदर प्रवेश करने के बाद गेट नंबर-05 से निकलेंगे. निकास करने पर सभी बसों को केवल दायें घूमते हुए आर ब्लॉक की ओर जाने की अनुमति दी गयी है.

-गेट नंबर-3, 4 व 7 केवल पैदल यात्रियाें के लिए हाेंगे.

बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल

बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल से रिजर्व ऑटो, फ्रेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान व बेली रोड की ओर जायेंगे या फिर गोरियाटोली की ओर से राजेंद्रनगर, कंकड़बाग आदि जगहों पर जाने की अनुमति दी जायेगी. सामान्य तीनपहिया वाहन फ्रेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान व बेली रोड की ओर जायेंगे.

टाटा पार्किंग की यातायात व्यवस्था

यहां से केवल गोरिया टोली, कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर, राजेंद्र नगर आदि की ओर जाने वाले तीनपहिया वाहनों को जाने की इजाजत दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें