संवाददाता, पटना
जिले के प्रारंभिक विद्यालयों को अगस्त माह में आयोजित होने वाले मंथली एग्जाम के असाइनमेंट वर्क और प्रश्नपत्र इ-शिक्षाकोष पोर्टल से उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे पहले भी जिले के प्रारंभिक स्कूलों को प्रथम त्रैमासिक और द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये थे. अब आगे सितंबर माह में आयोजित होने वाले हाफ इयरली एग्जाम, मंथली एग्जाम, सेकेंड ट्राइमेस्टर और फाइनल एग्जाम के असाइनमेंट वर्क भी इ-शिक्षाकोष पर सभी स्कूलों को उपलब्ध कराये जायेंगे. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद की ओर से सभी शैक्षणिक प्रखंडों में स्थित प्रारंभिक विद्यालयों के प्राध्यापकों को भी इसकी जानकारी साझा की जायेगी. इन सभी विद्यालयों को आगे आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षा के तैयार प्रश्नपत्र पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध कराये जाने हैं. अगस्त माह और उसके आगे आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए असाइनमेंट वर्क भी इ-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध कराये जायेंगे.शिक्षकों को भी पोर्टल के माध्यम से ट्रैक करने की मिलेगी ट्रेनिंग
असाइनमेंट वर्क इ-शिक्षाकोष पोर्टल से उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षकों को भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने और मूल्यांकन करने के लिए पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग भी एससीइआरटी की ओर से दी जायेगी. इस पहल का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और विद्यार्थियों के लिए सीखने के अनुभव को बढ़ाना और शिक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाना है.हर महीने आयोजित होने वाली परीक्षा का शेड्यूल
महीना- परीक्षा का नाम
अगस्त- मंथली एग्जामसितंबर- हाफ इयरली एग्जाम
अक्तूबर- मंथली एग्जामनवंबर- मंथली एग्जाम
दिसंबर- सेकेंड ट्राइमेस्टरजनवरी- मंथली एग्जाम
फरवरी- मंथली एग्जाममार्च- एनुअल एग्जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है