19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप : भारत को आठ साल बाद खिताब का भरोसा

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत को राजगीर की धरती पर हीरो एशिया कप हॉकी जीतने का पूरा भरोस है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सभी टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन हम जीतने के लिए दृढ़ हैं.

खेल संवाददाता, पटना : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत को राजगीर की धरती पर हीरो एशिया कप हॉकी जीतने का पूरा भरोस है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सभी टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन हम जीतने के लिए दृढ़ हैं. हमारी तैयारी पूरी है. टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं, भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि एशिया कप के लिए हमलोग तैयार है. सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार चैंपियन बन कर विश्व कप का टिकट हासिल करेंगे. मौजूदा ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता और वर्तमान में महाद्वीप की नंबर एक टीम भारत ने पिछली बार 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था, जहां उसने फाइनल में मलयेशिया को 2-1 से हराया था. जकार्ता में 2022 में हुए टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत चैंपियन दक्षिण कोरिया और मलयेशिया के बाद तीसरे स्थान पर रहा था.

बिहार जल्द तैयार करेगा चैंपियन : हरमनप्रीत

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेंस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हम बिहार में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं, मैदान आशाजनक लग रहा है़ हम खेल के लिए उत्सुक हैं. मैं राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्व स्तरीय हॉकी टर्फ पर खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैंने स्टेडियम को पहले तस्वीरों में देखा था, लेकिन मैं वहां खुद जाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. भारतीय हाॅकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि बिहार में हॉकी का माहौल बदल रहा है. राजगीर खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाॅकी के दो एस्ट्रो टर्फ है. खिलाड़ियाें को यहां प्रशिक्षित किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि बिहार जल्द ही अपनी धरती से हॉकी का चैंपियन खिलाड़ी तैयार करेगा.

टिकटजिनी एप पर टिकट की बुकिंग आज से

हीरो एशिया कप के मैचों को देखने के लिए दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम में अव्यवस्था न हो और सुरक्षा कारणों से दर्शकों को टिकटजिनी एप पर टिकट बुक करना पड़ेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि 26 अगस्त से टिकट की बुकिंग शुरू होगी. दर्शकों के पास जिस दिन का टिकट रहेगा, उस दिन उनको सभी मैच देखने की अनुमति होगी.

केंद्रीय खेल मंत्री ने किया एशिया कप हॉकी की ट्रॉफी का अनावरण

राजगीर में होने वाले हीरो एशिया कप हॉकी की ट्रॉफी का सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने अनावरण किया. इस मौके पर ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल, अशोक ध्यानचंद, हॉकी इंडिया के महानिदेशक आरके श्रीवास्तव, खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव, खेल विभाग, बिहार के निदेशक महेंद्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel