– कार में सवार थे दो बच्चे, बुजुर्ग चला रहे थे आइ-10 कार
संवाददाता, पटनाअटल पथ पर सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसे में पांच बाइक सवार सात लोग जख्मी हो गये. हादसे में पांच बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने कार सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई कर कार में तोड़फोड़ की. घटना उस वक्त हुई, जब बारिश रुकने के बाद अटल पथ पर बने शेड से निकल अपनी-अपनी बाइक स्टार्ट कर रहे थे. इसी दौरान दीघा से आर-ब्लॉक की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार पहले चार बाइक सवारों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे एक और बाइक में ठोकर मार दी. आगे की बाइक से टकराने के बाद कार रुक गयी. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में घायल लोगों को उठाया. ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि बाइक सवार कई लोग घायल हुए हैं. कुछ को ज्यादा चोट लगी है, जबकि कुछ मामूली रूप से घायल हो गये हैं. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी की मौत नहीं हुई है.गुस्साये लोगों ने कार में की तोड़फोड़, कार में सवार थी दो बच्ची
घटना के बाद आक्रोशित लोगों व घायल बाइक सवारों ने कार में जम कर तोड़फोड़ की. कार के शीशे को तोड़ दिया गया. वहीं, कार चालक बुजुर्ग व्यक्ति को भी लोगों ने पीट दिया. इस घटना में कार सवार दो बच्चियों को भी चोट आयी है. सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक व स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइ-10 कार (बीआर-01-एफक्यू-7114) को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, बुजुर्ग व्यक्ति को भी चोट आयी है, जिसका इलाज करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों को दीघा घुमाने ले गये थे. उधर से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.शेड के बाहर आधे रास्ते पर बाइक खड़ी कर रखे थे लोग
वहीं, लोगों ने बताया कि बारिश के कारण अक्सर लोग शेड या फुटओवर ब्रिज के नीचे बाइक खड़ी कर छिपे होते हैं. इस कारण आधे रास्ते पर बाइक खड़ी होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. दरअसल, अटल पथ पर तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं. बाइक खड़ी होने के कारण कई बार साइड से आगे बढ़ने के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

