12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में डिजिटल कृषि निदेशालय बनाने की मिली मंजूरी : कृषि मंत्री

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में डिजिटल कृषि निदेशालय के गठन की स्वीकृति दे दी गयी है.

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में डिजिटल कृषि निदेशालय के गठन की स्वीकृति दे दी गयी है. इससे राज्य के किसानों को रियल टाइम में कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा. डिजिटल क्रॉप सर्वे के आधार पर मौसमवार एवं फसलवार आच्छादन, उत्पादन और उत्पादकता का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा. साथ ही किसान आधारित सेवाओं में नवाचार लाने तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए एकीकृत डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली विकसित की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि यह निदेशालय किसानों के लिए डिजिटल मिट्टी हेल्थ कार्ड, पौधा संरक्षण कार्यों में ड्रोन तकनीक का उपयोग तथा डिजिटल जेनरल क्रॉप एस्टीमेशन करेगा. सर्वे के तहत प्रत्येक फसल मौसम में फसल कटनी प्रयोगों का संचालन और आंकड़ों का संग्रहण होगा. इसके साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी यह निदेशालय तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा. डिजिटल कृषि निदेशालय का उद्देश्य मोबाइल एप्लीकेशन और इ-गवर्नेंस टूल्स का विकास एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है.इस निदेशालय के माध्यम से इ-ऑफिस प्रणाली, पदाधिकारियों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन का डिजिटलीकरण, इ-डैशबोर्ड की स्थापना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel